Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार और सांसद रवि किशन इस समय अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। बता दें कि ये फिल्म 25 जूलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन इस बीच रवि किशन का भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर काफी बड़ा बयान सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है।
बता दें कि रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि '' भोजपुरी सिनेमा की वजह से मुझे पहचान मिली है, आज मैं जहां भी हुं, इसी इंडस्ट्री के कारण हुं, मुझ पर भोजपुरी सिनेमा का बहुत बड़ा अहसान है।'' इस पर रवि किशन कहना था कि भोजपुरी सिनेमा में आज जिस तरह की अश्लीलता दिखाई जा रही है। वो बिल्कुल सही नहीं है, और ये सिर्फ इंडस्ट्री को बदनामी की ओर ले जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ' मैं भोजपुरी सिनेमा को साफ-सुथरी फिल्मों से नवाजना चाहता हुं और मैं ये भी चाहता हूं कि ये फिर से अपनी गरिमा को वापस बनाए और हम अश्लीलता से बाहर आए, तो हम अच्छी कहानियां लाएं, तो लोग गर्व से कहेंगे ये है असली भोजपुरी सिनेमा'।
रवि किशन का कहना था कि भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता बढ़ रही है और इससे बाहर निकलने की जरूरत है। इसमें ऐसी कहानियां कहने की क्षमता है जो लोगों को जोड़े और उन्हें प्रेरित करे और भोजपुरी सिनेमा को अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी आगे बढ़ाए।
Updated on:
19 Jul 2025 12:54 pm
Published on:
19 Jul 2025 12:43 pm