8 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘अश्लीलता से बाहर आना…’ Ravi Kishan ने अपने ही इंडस्ट्री पर दिया बड़ा बयान

Ravi Kishan Statement On: सुपरस्टार और सांसद रवि किशन इस अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। इसके साथ ही उनका एक बयान काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा कि…

'अश्लीलता से बाहर आना...' Ravi Kishan ने अपने ही इंडस्ट्री के बारें दिया ऐसा बयान
(फोटो सोर्स: Ravi Kishan X)

Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार और सांसद रवि किशन इस समय अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। बता दें कि ये फिल्म 25 जूलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन इस बीच रवि किशन का भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर काफी बड़ा बयान सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है।

Ravi Kishan ने अपने ही इंडस्ट्री के बारें दिया ऐसा बयान

बता दें कि रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि '' भोजपुरी सिनेमा की वजह से मुझे पहचान मिली है, आज मैं जहां भी हुं, इसी इंडस्ट्री के कारण हुं, मुझ पर भोजपुरी सिनेमा का बहुत बड़ा अहसान है।'' इस पर रवि किशन कहना था कि भोजपुरी सिनेमा में आज जिस तरह की अश्लीलता दिखाई जा रही है। वो बिल्कुल सही नहीं है, और ये सिर्फ इंडस्ट्री को बदनामी की ओर ले जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ' मैं भोजपुरी सिनेमा को साफ-सुथरी फिल्मों से नवाजना चाहता हुं और मैं ये भी चाहता हूं कि ये फिर से अपनी गरिमा को वापस बनाए और हम अश्लीलता से बाहर आए, तो हम अच्छी कहानियां लाएं, तो लोग गर्व से कहेंगे ये है असली भोजपुरी सिनेमा'।

भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता बढ़ी

रवि किशन का कहना था कि भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता बढ़ रही है और इससे बाहर निकलने की जरूरत है। इसमें ऐसी कहानियां कहने की क्षमता है जो लोगों को जोड़े और उन्हें प्रेरित करे और भोजपुरी सिनेमा को अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी आगे बढ़ाए।