राजस्थान के भिवाड़ी से एक 38 वर्षीय व्यक्ति नवीन बंसल को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उस पर नकली पैकेजिंग सामग्री का इस्तेमाल करके नकली दवाएं बनाने और कई राज्यों में बेचने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, वह राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ तक नकली दवाइयां सप्लाई करता था। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरोह के दूसरे सदस्य संतोष को 1 जून को देहरादून में पकड़ा गया था। संतोष ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह नकली पैकेजिंग बनाकर बंसल को देता था। बंसल अपने नाम से पंजीकृत फार्मास्युटिकल कंपनी के जरिए इन नकली दवाओं को बेचता था।
एसटीएफ ने शुक्रवार को भिवाड़ी में नवीन बंसल का पता लगाने के लिए मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की। अगले दिन उसे देहरादून लाकर पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि वह पिछले सात साल से इस काम में शामिल था। 2018 में भी उसे दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर छूट गया था।
पुलिस पूछताछ में बंसल ने बताया कि वह और उसके साथी उत्तराखंड में एक फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनाते थे। मामले में BNS की धारा 318 (धोखाधड़ी), 340 (जालसाजी) और कॉपीराइट कानून की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच में आगे और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
Published on:
30 Jun 2025 11:13 am