6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भाजपा विधायक के साले पर रेप केस में FIR, 97 करोड़ के फ्रॉड में पहले ही मुंबई जेल में है कैद

FIR Register : भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा के साले सुधांशु द्विवेदी पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई है। आरोपी पहले ही 97 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में ऑर्थर रोड जेल में बंद है।

भिंड

Faiz Mubarak

Jul 21, 2025

FIR Register
भाजपा विधायक के साले पर रेप केस में FIR (Photo Source- Patrika)

FIR Register : अनाज कारोबार के नाम पर 97 करोड़ की धोखाधड़ी में आरोपी होकर मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद लहार से भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा के साले सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड शहर के महिला थाना पुलिस ने रेप का मामला भी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मामला करीब 4 महीने पुराना है।

ग्वालियर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ 14 जुलाई को एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें बलात्कार, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे आरोप शामिल हैं। महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत को बताया कि, वो पति से अलग रहती है और तीन बच्चे हैं। 3 साल पहले सुधांशु मोहर द्विवेदी उर्फ भैयाजी से एक शादी-समारोह में ग्वालियर में ही परिचय हुआ था। माली हालत देखकर उन्होंने नौकरी लगवाने की बात कही थी। इसके बाद अक्सर फोन पर बात होने लगी।

महिला का आरोप

फिर 22 मार्च को भैयाजी का फोन आया कि, उन्होंने नौकरी का इंतजाम कर लिया है, इसलिए लहार आ जाओ। तब 23 मार्च को महिला लहार आई और बस स्टैंड से कॉल किया तो भैयाजी स्वयं लेने आए और किसी के घर ले गए। वहां डंठा पिलाया जिससे नींद आने लगी, जिसके बाद उन्होंने रेप किया। बाद में उनका आदमी रवि आया और उसने कहा कि, अगर इस संबंध में किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे।

जेल बंद होने का पता चला तब की रिपोर्ट

महिला ने आवेदन में बताया कि, वो आरोपी की धमकी से डर गई थी। इसलिए रिपोर्ट करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। अब 15 दिन पहले पता चला कि, आरोपी जेल में बंद है, तब हिम्मत करके रिपोर्ट करने आई है।