माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के 509 प्राचार्यों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरित प्राचार्य तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त होकर नवीन पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। इसकी सूचना शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जहाजपुर क्षेत्र के ओमप्रकाश खटीक को एपीओ करते हुए मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर किया है। एडीईओे माध्यमिक शिक्षा विकास जोशी को रावरिष्ठ मावि सालमगढ़ प्रतापगढ़ लगाया है।
गौरतलब है कि बीते कई महीनों से स्थानांतरणों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से यही कहा जा रहा था कि इस बार तबादले नहीं होंगे। स्वयं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी विभिन्न मंचों से यह बात दोहराई थी। इसके बावजूद, शिक्षक संगठनों ने लगातार यह कहा था कि तबादले अवश्य होंगे और वे अचानक किए जाएंगे। सूची में भीलवाड़ा जिले के 26 प्राचार्य व अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें इधर-उधर किया है। अन्य जिलों से भी अधिकारियों को भीलवाड़ा जिले में लगाया है।
इनको किया इधर-उधर
एडीईओे माध्यमिक शिक्षा विकास जोशी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालमगढ़ प्रतापगढ़, रामराय धाकड़ करेड़ा से अजमेर, कन्हैया लाल शर्मा धमोतर से सीबीईओ बिजौलिया, देवी लाल तेली नाकोर प्रतापगढ़ से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक आसींद, कैलाश चंद्र सुथार चित्तौड़गढ़ से एडीईओ माध्यमिक शिक्षा भीलवाड़ा, कृष्णपाल सिंह राठौड़ को प्रतापगढ़ से सीबीईओ ब्लॉक हुरडा, जग जितेंद्र सिंह को बड़ा महुआ से डीईओ प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा, योगेश कुमार माहेश्वरी गंगापुर से सीबीईओ भीलवाड़ा, तेजकरण बहेड़िया बनेड़ा से डीईओ माध्यमिक शिक्षा, विजय पाल वर्मा कोचरिया से सीबीईओ ब्लॉक सुवाणा, अभय सिंह मीणा बूंदी से सीबीईओ जहाजपुर, अशोक कुमार मीणा मांडल से सीबीईओ बनेड़ा, सुभाष चंद्र अग्रवाल बाड़मेर से सीबीईओ ब्लॉक कोटडी, सत्यनारायण कुमावत बोरदा बावरियान से सीबीईओ ब्लॉक शाहपुरा, बनवारी लाल जीनगर बलदरखा से सीबीईओे ब्लॉक मांडलगढ़ लगाया है। इसी प्रकार रविंद्र प्रकाश जांगीड़ को हुरड़ा ब्लांक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरंतिया भीलवाड़ा, सुरेश चंद्र पारीक को बनेड़ा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंटाली, द्वारका प्रसाद जोशी ब्लॉक- शाहपुरा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरावास, हीरा लाल जाट को टोंक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहाड़ा, भंवर लाल सेन का आसींद ब्लॉक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साधासर बीकानेर, प्रवीण शर्मा चिताम्बा से दौसा, पुरुषोत्तम तिवारी को सुखपुरा विद्यालय से सीबीईओ ब्लॉक सुल्तानपुर कोटा, अरुण कुमार शर्मा को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुंचलवाड़ा कलां से सीबीईओ ब्लॉक- देवली टोंक, कमलेश कुमार शर्मा को राउमावि गोवर्धनपुरा से सीबीईओ ब्लॉक टोडाराय सिंह टोंक तथा सीताराम मीणा को राउमावि गेणोली से सीबीईओ ब्लॉक उनियारा टोंक लगाया है।
Published on:
04 Aug 2025 08:37 am