5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, पूरे दिन बहन बांध सकेंगी राखी

- 9 को भद्राकाल से मुक्ति, सर्वार्थ सिद्धि योग और दुर्लभ ग्रह संयोग बना रहा पर्व को खास - श्रवण नक्षत्र और शनि की मकर राशि में चंद्रमा का शुभ योग

There will be no shadow of Bhadra on Rakshabandhan, sisters will be able to tie Rakhi throughout the day
There will be no shadow of Bhadra on Rakshabandhan, sisters will be able to tie Rakhi throughout the day

इस बार रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि ग्रह-नक्षत्रों के अद्भुत संयोग और धार्मिक मान्यताओं की सुंदर छाया में मनाया जाएगा। बिना भद्राकाल के बंधन के बहनें पूरे दिन भाइयों को राखी बांधकर रिश्तों की डोर को और मजबूत कर सकेंगी। 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर भद्राकाल नहीं रहेगा। इससे दिनभर रक्षा सूत्र बांधने का शुभ अवसर मिलेगा। पंडित अशोक व्यास के अनुसार सुबह 6.18 से दोपहर 1.24 बजे तक राखी बांधने का सबसे शुभ समय रहेगा, जब सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा होगा।

दुर्लभ संयोग बनाएंगे पर्व को विशेष

इस रक्षाबंधन पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति पर्व को और भी शुभ बना रही है। पूर्णिमा तिथि शनिवार को पड़ेगी और श्रवण नक्षत्र रहेगा। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे। मकर राशि और शनिवार दोनों के स्वामी शनि देव हैं। श्रवण नक्षत्र के अधिपति भगवान विष्णु हैं। साथ ही सौभाग्य योग भी रहेगा, जो ब्रह्माजी के अधीन है। इस प्रकार यह रक्षाबंधन ब्रह्मा और विष्णु की साक्षी में मनाया जाएगा, जो इसे अत्यंत पावन बनाता है।

भद्राकाल एक दिन पहले

पंडित व्यास के अनुसार, भद्राकाल 8 अगस्त को दोपहर 2.13 से रात 1.49 बजे तक रहेगा। 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन भद्रा नहीं रहेगी, जिससे समय की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। यह उन बहनों के लिए खास राहत का विषय है जो दूर-दराज से भाइयों को राखी बांधने आती हैं। वे दिनभर कभी भी राखी बांध सकती हैं।