श्रावण मास का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। शहर समेत ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। हरणी महादेव, अधर शिला महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में दिनभर पूजा-अर्चना, अभिषेक और भजन-कीर्तन का दौर चलेगा।
हरणी महादेव में विशेष व्यवस्थाएं
हरणी महादेव मंदिर पर इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर समिति व प्रशासन ने पेयजल, छाया, प्राथमिक चिकित्सा तथा सुरक्षा के इंतज़ाम किए हैं। यहां श्रद्धालु जल, बेलपत्र, दूध और अन्य पूजन सामग्री के साथ बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर सकते है।
अधर शिला मंदिर में भक्ति का उमडेगा सैलाब
शहर के प्रमुख शिवालयों में शामिल अधर शिला महादेव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। यहां हर सोमवार को सुबह से ही मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से गूंजता रहता है। महिलाएं, युवक और बच्चों सहित हर आयु वर्ग के श्रद्धालु बाबा की आराधना में लीन रहते हैं।
सावन महोत्सव का समापन, पूरे माह रहा उत्साह
पिछले तीन पखवाड़ों से सावन महोत्सव की धूम रही। प्रतिदिन विभिन्न शिव मंदिरों में विशेष झांकियां, रात्रि जागरण, भजन संध्या और शोभायात्राएं आयोजित हुई। अब अंतिम सोमवार को श्रद्धालु पूरे उत्साह और आस्था के साथ शिव पूजा कर माह की पूर्णता का पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
बालाजी मंदिर में सहस्त्र धारा महाभिषेक
बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के शिवालय में श्रावण मास के अंतिम रविवार नवमी को सहस्त्र धारा महाभिषेक हुआ। इसमें पंडित आशुतोष शर्मा के सानिध्य में 21 विद्वान पंडितों की ओर से नमक चमक रुद्राभिषेक एवं शिव स्तुतियों के साथ महाभिषेक किया। इस दौरान रमेश माहेश्वरी, गौरव जागेटिया, नितेश मूंदड़ा, धर्मेंद्र बियानी समेत कई भक्त शामिल हुए। इस आयोजन के दौरान महिला समूहों ने भजनों के साथ नृत्य किया। आरती उपरांत प्रसादी का वितरण किया।
Published on:
03 Aug 2025 09:13 pm