राज्य सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ राजस्थान स्टोन क्रेशर एवं माइंस एसोसिएशन ने 2 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। इसका सीधा असर भीलवाड़ा जिले पर भी पड़ने वाला है। जिले में 60 स्टोन क्रेशर और 150 चुनाई पत्थर की लीजें शनिवार रात से बंद हो जाएंगी। हड़ताल औद्योगिक विरोध नहीं बल्कि भीलवाड़ा की अर्थव्यवस्था, निर्माण गतिविधियों और हजारों मजदूरों की आजीविका से जुड़ा गंभीर मामला बन गया है।
एसोसिएशन ने 2 अगस्त से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। भीलवाड़ा उद्यमी शनिवार को बैठक के बाद हड़ताल का निर्णय लेंगे। हालांकि भीलवाड़ा जिले में स्टोन क्रेशर उद्योग संचालक व चुनाई पत्थर के लीज धारक सरकार के नियमों से खासे परेशान है। खनन व्यवसायी अनिल सोनी ने सरकार को चेताते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक स्टोन क्रेशर व चुनाई पत्थर की लीजे बंद रहेगी।
यह है प्रमुख मांगे
हड़ताल का संभावित असर
बिजौलिया में आज से खनन व लोडिंग बंद
ऊपरमाल बिजौलियां सेंडस्टोन विकास समिति ने राजस्थान माइंस लीज होल्डर और राजस्थान माइंस संगठन के समर्थन में शनिवार से बिजौलियां क्षेत्र में भी खनन लोडिंग अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया है। समिति अध्यक्ष नरोत्तम धाकड़ ने बताया है कि इससे क्षेत्र के पत्थर व्यावसायिक वर्ग पत्थर कटर मशीन, पत्थर स्टॉक आदि सभी शामिल है जो शनिवार से खनन परिवहन लोडिंग नहीं करेंगे।
Published on:
02 Aug 2025 08:55 am