5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भीलवाड़ा में थमेगा चुनाई पत्थर, खामोश होंगे स्टोन क्रेशर, हड़ताल से निर्माण कार्य होंगे ठप

- 150 चुनाई पत्थर की लीज और 60 स्टोन क्रेशर कल से बंद, मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट - बिजौलिया क्षेत्र में आज से हड़ताल, लोडिंग व अनलोडिंग नहीं होगी

Mining of stone will stop in Bhilwara, stone crushers will be silent, construction work will be halted due to strike
Mining of stone will stop in Bhilwara, stone crushers will be silent, construction work will be halted due to strike

राज्य सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ राजस्थान स्टोन क्रेशर एवं माइंस एसोसिएशन ने 2 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। इसका सीधा असर भीलवाड़ा जिले पर भी पड़ने वाला है। जिले में 60 स्टोन क्रेशर और 150 चुनाई पत्थर की लीजें शनिवार रात से बंद हो जाएंगी। हड़ताल औद्योगिक विरोध नहीं बल्कि भीलवाड़ा की अर्थव्यवस्था, निर्माण गतिविधियों और हजारों मजदूरों की आजीविका से जुड़ा गंभीर मामला बन गया है।

एसोसिएशन ने 2 अगस्त से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। भीलवाड़ा उद्यमी शनिवार को बैठक के बाद हड़ताल का निर्णय लेंगे। हालांकि भीलवाड़ा जिले में स्टोन क्रेशर उद्योग संचालक व चुनाई पत्थर के लीज धारक सरकार के नियमों से खासे परेशान है। खनन व्यवसायी अनिल सोनी ने सरकार को चेताते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक स्टोन क्रेशर व चुनाई पत्थर की लीजे बंद रहेगी।

यह है प्रमुख मांगे

  • - बार-बार नियमों में बदलाव से उद्योगों में अस्थिरता
  • - ज़िला व विभागीय अधिकारियों की ओर से उत्पीड़न करना
  • - पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया बेहद धीमी होना
  • - छोटे व्यवसायी आर्थिक संकट में है। सीया ने 6 लाख रुपए प्रति हैक्टेयर की दर से राशि जमा कराने का आदेश
  • - सरकार ने हाल ही में रॉयल्टी दर कई अधिक बढ़ाई
  • - सरकार ने हर खान मालिक को ड्रोन सर्वे कराने के निर्देश दे रखे है

हड़ताल का संभावित असर

  • - जिले की निर्माण गतिविधियां ठप होगी
  • - सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास और निजी प्रोजेक्ट्स होंगे बाधित
  • - राजस्व घाटा बढ़ने की आशंका
  • - हजारों श्रमिकों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट

बिजौलिया में आज से खनन व लोडिंग बंद

ऊपरमाल बिजौलियां सेंडस्टोन विकास समिति ने राजस्थान माइंस लीज होल्डर और राजस्थान माइंस संगठन के समर्थन में शनिवार से बिजौलियां क्षेत्र में भी खनन लोडिंग अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया है। समिति अध्यक्ष नरोत्तम धाकड़ ने बताया है कि इससे क्षेत्र के पत्थर व्यावसायिक वर्ग पत्थर कटर मशीन, पत्थर स्टॉक आदि सभी शामिल है जो शनिवार से खनन परिवहन लोडिंग नहीं करेंगे।