18 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्कूलों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ी

नामांकन, पुन: नामांकन और ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी

Last date for admission in schools extended till 30 August
Last date for admission in schools extended till 30 August

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन, पुन: नामांकन और ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक प्रवेश 30 अगस्त तक किए जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त तय थी। लेकिन विद्यालयों में नामांकन अभियान को देखते हुए इस समय सीमा में 14 दिन का विस्तार किया गया है। इससे उन बच्चों को भी विद्यालय में प्रवेश का अवसर मिलेगा जो किसी कारणवश अब तक नामांकन नहीं कर पाए हैं।

निर्देश में कहा गया है कि ड्रॉपआउट और अनामांकित बच्चों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिलाया जाए, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। साथ ही विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रवेश संबंधी समस्त कार्यवाही समय पर पूरी कर रिपोर्ट संबंधित ब्लॉक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी जाए। सीबीईओ सुवाणा रामेश्वर जीनगर का मानना है कि प्रवेश तिथि बढ़ने से नामांकन प्रतिशत में वृद्धि होगी और विशेषकर ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को लाभ मिलेगा।