अणुव्रत समिति की ओर से अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का जिला स्तरीय आयोजन शास्त्रीनगर में निजी स्कूल में हुआ। समिति मंत्री पूनम कर्णावट व उपाध्यक्ष रेणु चोरड़िया ने बताया कि जिला स्तर प्रतियोगिता में 100 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रथम वर्ग में निबंध में रौनक जीनगर, कविता में पुष्पेंद्र सिंह, चित्रकला में खुशबु जाट, भाषण में वंशिका पंवार, एकल गायन सोनी एवं समूह गान में गरिमा जैन एवं समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय वर्ग में निबंध में खुशी प्रजापत, कविता पल्लवी ठठेरा, चित्रकला प्रेक्षा जाट, भाषण एवं एकल गायन जयश्री राठौर एवं समूह गान में जय श्रीराठौर एवं समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
उपाध्यक्ष राजेश चोरड़िया ने बताया कि गायन प्रतियोगिता के लिए अवधेश जौहरी व विनीता भानावत, भाषण प्रतियोगिता विजय पाल एवं अंजू दादीच, चित्रकला शुभम शर्मा व आस्था दाधीच, कविता में अर्पिता दाधीच एवं प्रेक्षा मेहता, निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका सारस्वत एवं गरिमा कोठारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन मंत्री पूनम कर्णावट ने किया। आभार सह मंत्री ज्योति दुगर ने किया। अभिषेक कोठारी ने स्वागत किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष जसराज चोरडिया ने अभिव्यक्ति दी।
Published on:
03 Aug 2025 09:21 pm