3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जहाजपुर की एक स्कूल परिसर को किया जमींदोज, भीलवाड़ा जिले की 76 स्कूलें जर्जर हालत में

- कई भवन ढहने की कगार पर, तीन दिवसीय सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे

A school complex in Jahazpur was razed to the ground, 76 schools in Bhilwara district are in dilapidated condition
A school complex in Jahazpur was razed to the ground, 76 schools in Bhilwara district are in dilapidated condition

भीलवाड़ा जिले में स्कूल भवन सर्वे अभियान में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। पहले जहां 30 स्कूलों को जर्जर श्रेणी में रखा था, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 76 तक पहुंच गई है। इन स्कूलों की हालत इतनी खराब है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद जिम्मेदार संस्था प्रधानों के खिलाफ सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उधर, जहाजपुर ब्लॉक में स्थिति गंभीर होने के कारण एक स्कूल भंवरकलां गेट अंग्रेजी मीडियम महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास की जगह को जमीदोज किया गया। शिक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया। अन्य 75 स्कूलों को लेकर अभी भी ठोस कार्रवाई नहीं की है।

संस्था प्रधानों की लापरवाही उजागर

सर्वे रिपोर्ट में सामने आया कि जर्जर स्कूलों की जानकारी पहले से थी, लेकिन संस्था प्रधानों ने भवनों की मरम्मत या स्थानांतरण के लिए कोई ठोस पहल नहीं की। विशेषज्ञों ने कहा है कि कई भवनों की स्थिति इतनी खराब है कि बारिश में उनकी छतें गिर सकती हैं। अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि जर्जर भवनों को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त करवाया जाए और बच्चों को वैकल्पिक सुरक्षित भवनों में स्थानांतरित किया जाए।

ब्लॉकवार सूची: कहां-कहां है खतरे की घंटी

  • करेड़ा ब्लॉक- राबाउप्रावि करेड़ा, राप्रावि किडीमाल तथा राप्रावि रतनपुरा।
  • शाहपुरा ब्लॉक- राउप्रावि नया तालाब तहनाल, राबाउप्रावि रूपपुरा तहनाल, राप्रावि गाडरियों का झोपड़ा आमलीकलां, राप्ररावि ढंड का खेड़ा खामोर, राप्रावि दंगोलियो का झोपड़ा कादीसहना, राप्रावि रामनगर तस्वारिया बांसा तथा राबाउमावि बच्छखेड़ा।
  • बिजौलिया ब्लॉक- राप्रावि सतकुंडिया, राप्रावि खड़ीपुर, राप्रावि बेरीसाल, राप्रावि देवनगर, राप्रावि केसुविलास, राप्रावि बड़ा दरवाजा तथा राप्रावि दानपुरा।
  • हुरड़ा ब्लॉक- राप्राविसुरजपुरा भोजरास तथा राप्राविजवानपुरा टोकरवाड़।
  • आसींद ब्लॉक- राप्रावि वार्ड नं, 15 आसींद, राप्रावि भैरूखेड़ा बोरेला, राप्रावि मालनास जिन्द्रांस, राप्रावि सुखामंड रतनपुरा लाछूड़ा, राप्रावि उदलियास करजालिया, मगारावि दौलतगढ़, राउप्रावि बहादुरपुरा पालड़ी, राउप्रावि जेतपुरा पालड़ी तथा राप्रावि रेबारियों की ढाणी रघुनाथपुरा।
  • जहाजपुर ब्लॉक- राउप्रावि माताजी का खेड़ा पलासिया, राउप्रावि बेरी बावड़ी, राउप्रावि किशनपुरा बरोदा, राप्रावि बाबाजी का खेड़ा, राउप्रावि भंडारिया, राप्रावि गोगा काखेड़ा, राप्रावि भोपालपुरा टीठोड़ी, राप्रावि पन्ना का खेड़ा, राप्रावि शिवपुरा लुहारिकलां, राप्रावि खेमा का झोपड़ा ऊंचा, राबाउमावि पीपलूंद, राबाउमावि ईटूंदा, राप्रावि सदापुर भगुनगर, राप्रावि आजादनगर बाकरा, भंवरकला गेट जहाजपुर तथा राप्रावि कास्या बांकरा।
  • मांडल ब्लॉक- राप्रावि बावड़ी, राउमावि लेसवा तथा राबाउप्रावि हगामबाई।
  • रायपुर ब्लॉक- राप्रावि आखरिया सरगेव, राप्रावि मोटरो का खेड़ा नाथडियास तथा रावरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय रायपुर।
  • मांडलगढ़ ब्लॉक- जेतपुर की झोपडियां जस्सू जी का खेड़ा, राप्रावि नाथजी का खेड़ा जस्सूजी का खेड़ा, राप्रावि गोठ खाचरोल, राप्रावि सरदारजी का खेड़ा दोलपुरा, चाडू की झोपडि़या बरूंदनी तथा नला का खुआ बरूंदनी।
  • सहाड़ा ब्लॉक- राप्रावि काला भाटा तथा राप्रावि गुमानसिंह जी का खेड़ा।
  • सुवाणा ब्लॉक- राउप्रावि राजोला देवली, राप्रावि कंवरपुरा सिदडि़यास, मगारावि न्यू हा,बोर्ड शास्त्रीनगर भीलवाड़ा, राउमावि मंडपिया चारनान भोली, राप्रावि ठगों का खेड़ा सागवा तथा रासंप्रावि गाडरी खेड़ा।
  • बनेड़ा ब्लॉक- राउमावि खेड़लिया, राउमावि घरटा, राउमावि झांतल, राप्रावि घटेलाई, राबाउप्रावि मांडलगेट बनेड़ा, राप्रावि नारायणपुरा डाबला, एमजीजीएस कंडियाकलां, राप्रावि उम्मेदपुरा, राउप्रावि निंबाहेड़ा खुर्द, राप्रावि लाम्बिया गेट रायला, राप्रावि जनता कॉलोनी रायला तथा एमजीजीएस रायला शामिल है।