रिसाली के सभापति Chairman Keshav Banchhor ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष Congress's Bhilai district president Mukesh Chandrakar को दिए पत्र में कहा है कि सामान्य सभा में महापौर और पांच पार्षदों ने सभापति के विरोध में अनर्गल व्यंग व मानहानि किया गया। इसके एक दिन पहले पत्रकार वार्ता लेकर उनके खिलाफ झूठी, भ्रामक, दुष्प्रचार मनगढ़ंत व झूठी अफवाह फैलाते हुए अनर्गल बयानबाजी कर मान में क्षति पहुंचाई है। जो कांग्रेस संविधान के खिलाफ है। वे कांग्रेस के कर्मठ, जुझारू कार्यकर्ता हैं। वर्तमान में नगर निगम, रिसाली के सभापति के तौर पर संवैधानिक पद पर निर्वाचित हैं।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से सभापति से निवेदन किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का प्रतिपादन करते हुए उचित कार्रवाई करें। इसकी प्रतिलिपि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्ष अनुशासन समिति प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ से की गई है।
सूत्रों के मुताबिक पूरे प्रकरण में पूर्व गृहमंत्री Former Home Minister ताम्रध्वज साहू भी नाराज हैं। मामले को लेकर मीडिया तक जाने से पहले उनसे इस विषय पर चर्चा की जानी थी। रिसाली के नेता सरकार बदलने के बाद से खुद ही निर्णय लेने लगे हैं। पत्रकार वार्ता सीधे लिए जाने से भी बड़े नेता खुश नहीं है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-risalis-special-meeting-concluded-in-45-minutes-both-subjects-passed-by-voice-vote-19299658
संबंधित विषय:
Published on:
09 Jan 2025 09:52 pm