3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Nun Arrest Case: दोनों ननों से मिलने तीसरी बार पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, केरल की मीडिया भी रही साथ…

Nun Arrest Case: भिलाई जिले में मानव तस्करी और धर्म परिवर्तन के मामले में गिरतार नन प्रीति मेरी और वंदना फ्रांसिस से मिलने केरल का एक और प्रतिनिधि मंडल दुर्ग सेंट्रल जेल पहुंचा।

Nun Arrest Case: दोनों ननों से मिलने तीसरी बार पहुंचा प्रतिनिधिमंडल(photo-patrika)
Nun Arrest Case: दोनों ननों से मिलने तीसरी बार पहुंचा प्रतिनिधिमंडल(photo-patrika)

Nun Arrest Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में मानव तस्करी और धर्म परिवर्तन के मामले में गिरफ्तार नन प्रीति मेरी और वंदना फ्रांसिस से मिलने केरल का एक और प्रतिनिधि मंडल दुर्ग सेंट्रल जेल पहुंचा। सीपीआईएम के नेता पीके श्रीमथी, सीसी सुजाथा, कांग्रेस के एमपी कोडिकुन्निल सुरेश, अंटो एंटनी, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीनानथन, हिबी ईडन और केरल बीजेपी के उपाध्यक्ष शान जार्ज शामिल थे। बारी बारी से सभी ने महिला बंदी गृह में दोनों नन से मुलाकात की। सभी ने उनकी रिहाई की मांग की।

Nun Arrest Case: दोनों नन से मिलने वाला तीसरा प्रतिनिधि मंडल

दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद नन प्रीति मेरी, वंदना फ्रांसिस और नारायणपुर के आदिवासी युवक सुखवन मंडावी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ मानव तस्करी और धर्म परिवर्तन के मामले में प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

दोनों नन फ्रांसिसी और मेरी की गिरतारी पर केरल में बवाल मचा हुआ है। प्रतिनिधि मंडल ने पहले केरल की कई मीडिया को दुर्ग सेंट्रल जेल में भेजे। इसके बाद 26 जुलाई से बारी-बारी से प्रतिनिधिमंडल आने लगा। जेल की महिला बंदी गृह में दोनों नन से मुलाकत के बाद बाहर निकल कर केरला मीडिया से चर्चा कर लौटते रहे।

आदिवासी लड़की ने कहा, 4 साल पहले कराया धर्म परिवर्तन

नारायणपुर से जिन लड़कियों को सुखवन मंडावी लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा था। उसमें एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वह कैमरे के सामने आकर बता रही है कि बजरंग दल ने उस पर जबरन दबाव बनाया और मारपीट की। उसने यह भी कहा कि 4 साल पहले उसने धर्म परिवर्तन कर क्रिश्चियन धर्म को अपनाया है। वह स्वेच्छा से सुखवन मंडावी के साथ दुर्ग स्टेशन पहुंची थी।