Dog Bite: छत्तीसगढ़ के भिलाई-दुर्ग जिले में में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन औसतन 60 से अधिक लोग अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सुपेला के शासकीय अस्पताल में ही हर दिन डॉग बाइट के 35 से अधिक मामले पहुंच रहे हैं।
कुत्तों की संया बढ़ने से छोटे बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने निगमों और पार्षदों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
भिलाई निगम के पार्षद हरिओम तिवारी ने कहा कि सभी निगम मिलकर एक बाड़ा तैयार करें और वहां कुत्तों को शिट करें। निगम वहां उनके खाने का इंतजाम करे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन कराएं और डॉग बाइट के मामले में तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
डॉ. पीयाम सिंह, प्रभारी, लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल, सुपेला ने कहा कि डॉग बाइट के मामले लगातार आ रहे हैं और इसके लिए इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
Updated on:
02 Aug 2025 11:44 am
Published on:
02 Aug 2025 11:43 am