3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्‍थान-एमपी के बाद अब यहां वायरल हुआ शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन का प्रोफेशन देख चौंधिया जाएंगी आंखें

Wedding Card Viral: सोशल मीडिया पर वायरल शादी के कार्ड को पढ़कर लोग इसे सरकारी भर्ती का नोटिफिकेशन बता रहे हैं। इस कार्ड में दूल्हा-दुल्हन ने बड़े रोचक अंदाज में अपने प्रोफेशन की जानकारी दी है।

भारत

Vishnu Bajpai

May 06, 2025

Wedding Card Viral: राजस्‍थान-एमपी के बाद अब यहां वायरल हुआ शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन का प्रोफेशन देख चौंधिया जाएंगी आंखें

Wedding Card Viral: राजस्‍थान और मध्य प्रदेश के बाद एक और शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दूल्हा और दुल्हन ने बड़े रोचक अंदाज में अपने प्रोफेशन की जानकारी लिखी है। इस कार्ड को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक देव रुवाला नाम के एक्स यूजर ने लिखा "वायरल बिहारी शादी कार्ड ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम। इसमें दूल्हे ने अपना प्रोफेशन 'अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड' लिखा है तो दुल्हन ने खुद को 'TRE-4 की अभ्यर्थी' बताया है। ये शादी का कार्ड है या सरकारी भर्ती का नोटिफिकेशन? बस HRD और GST नंबर डाल देते, फिर तो शादी से ज़्यादा इंटरव्यू जैसा लगता। अब तो शादी के कार्ड भी जॉब प्रोफाइल से तय होंगे। पंडित भी पूछेगा रिज्यूमे लाए हो क्या?"

वायरल शादी के कार्ड ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

वहीं एमआरके नाम के एक अन्य सोशल मीडिया एक्स यूजर ने लिखा "ये कार्ड नहीं है सरकारी तंत्र पर जोरदार तमाचा है। तमाचा है रोजगार दिलाने की बात करने वाली सरकार और उसके मंत्रियों पर। आप लोगों को इसको देखकर हंसी आ रही है, लेकिन ये चाहे गलती या अतिउत्साह या फिर अपनी क्वालिफिकेशन दिखाने के लिए ही किया गया है। सच में ये कार्ड दिखा रहा है कि सरकारों ने युवाओं को कहां तक लाकर खड़ा कर दिया है। वैसे आप लोग कार्ड में देखते होंगे कोई वकील कोई जज हर कोई अपना पद लिखता है इसी तरह इन दोनो ने भी अपने पद को दिखाने की कोशिश की।" वहीं नसीम अख्तर नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा "शादी कार्ड में प्रोफेशन नहीं, सरकार की विफलता छप रही है। सरकारी नौकरी न मिली, तो लोगों ने खुद को ही "प्राइवेट लिमिटेड" बना लिया! बाकी तो कार्ड कमाल का है।”

बिहार के मधुबनी जिले का वायरल शादी का कार्ड

दरअसल, सोशल मी‌डिया पर वायरल हो रहा ये शादी का कार्ड बिहार के मधुबनी का है। दुल्हन बिहार के मधुबनी जिले के गांव भरहा का रहने वाली है। जबकि दूल्हा मझौड़ा गांव की रहने वाला है। शादी के कार्ड में दूल्हे ने अपना प्रोफेशन अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड लिखा है। जबकि दुल्हन ने अपने नाम के नीचे टीआरई-4 अभ्यर्थी लिखकर सबको हंसने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कोई इसे दूल्हा-दुल्हन का अति उत्साह बता रहा है तो कोई इसे सरकारी तंत्र की विफलता बता रहा है। बहरहाल शादी का ये कार्ड पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम रेखा गुप्ता के भाषण पर छिड़ा भाषा विवाद, सोशल मीडिया पर घमासान

इससे पहले राजस्‍थान और एमपी में भी एक शादी का कार्ड वायरल हुआ था। राजस्‍थान के कोटा में हिन्दू और मुस्लिम दोस्तों की शादी का कार्ड एक साथ छपा था। इसमें एक दोस्त को फेरे तो दूसरे को निकाह पढ़ाया जाना था, लेकिन भाईचारे की मिसाल पेश करने की वजह से शादी का कार्ड वायरल हो गया था। जबकि एमपी के भिंड जिले में पर्यावरण और गोसंवर्धन जागरूकता को लेकर शादी का कार्ड वायरल हुआ था। इसमें तुलसी, गेंदा, जीरा, पालक सहित पांच प्रकार के बीच रखे गए थे। साथ ही कार्ड पर नशामुक्ति का संदेश और पर्यावरण संवर्धन के स्लोगन भी लिखे गए थे।