2 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिना मॉइस्चराइजर के दमकती त्वचा? जानिए Kriti Sanon की 7-स्टेप सुबह की स्किनकेयर

Kriti Sanon Beauty Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरत, हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज्ड त्वचा का राज उनकी सुबह की स्किनकेयर रूटीन है। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने सुबह के समय अपनाए जाने वाले स्टेप्स शेयर किए हैं, जो काफी आसान हैं।

भारत

Dimple Yadav

Jul 27, 2025

Kriti sanon skincare routine फोटो सोर्स – Instagram
Kriti sanon skincare routine फोटो सोर्स – Instagram

Kriti Sanon Beauty Tips: कृति सेनन बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। फैंस एक्टिंग के साथ ही उनके ग्लोइंग स्किन के भी दिवाने है। ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस के खूबसूरत, हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज्ड त्वचा का क्या राज है? हाल ही में एक वीडियो में, एक्ट्रेस ने सुबह के समय अपनाए जाने वाले स्टेप्स शेयर किए हैं, जो काफ़ी आसान हैं। जिसे आप भी अपना कर कृति सेनन जैसी ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

स्टेप 1 - बर्फ से दिन की शुरुआत

कृति अपने दिन की शुरुआत हल्के गर्म नींबू पानी से करती हैं। चेहरा धोने और हाथ साफ करने के बाद वो बर्फ का इस्तेमाल करती हैं। उनके हिसाब से बर्फ एक अंडररेटेड स्किनकेयर चीज है, ये चेहरे की सूजन कम करता है, चेहरे के पोर्स से गंदगी निकालता है और सुबह-सुबह नींद खोलने में मदद करता है।

स्टेप 2 - मास्क लगाना

अगर सुबह शूट होता है, तो कृति डिटॉक्स मास्क लगाती हैं ताकि त्वचा फ्रेश लगे। और अगर उन्हें पीरियड्स आने वाले होते हैं, तो वो हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल करती हैं जिससे स्किन में नमी बनी रहे।

स्टेप 3 - अंडर आई पैच

इसके बाद वो अंडरआई पैच लगाती हैं, खासकर ग्रीन टी और कैफीन वाले। ये पैच वो मास्क के ऊपर लगाती हैं और दोनों चीजों को 15 मिनट तक लगा रहने देती हैं।

स्टेप 4 - घर का टोनर

फिर एक साफ कपड़े से पैच और मास्क हटाकर, कृति अपने चेहरे पर घर में बना हुआ टोनर स्प्रे करती हैं, जिसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन होता है। ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट रखता है, नमी लॉक करता है और इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं।

स्टेप 5 - सीरम का इस्तेमाल

इसके बाद कृति सीरम लगाती हैं जिसमें हाइलूरोनिक एसिड, नियासिनमाइड, अल्फा अर्बुटिन, विटामिन C (काकरू प्लम से) और एलोवेरा होता है, मतलब हर तरह की स्किन प्रॉब्लम के लिए कुछ न कुछ।

स्टेप 6 - ढेर सारा सनस्क्रीन

कृति मॉइस्चराइजर नहीं लगातीं, बल्कि ऐसा सनस्क्रीन यूज़ करती हैं जो स्किन को नमी भी दे और सूरज से भी बचाए। वो कहती हैं कि सनस्क्रीन कभी कम नहीं होता, पूरा चेहरा, गर्दन और यहां तक कि पलकों पर भी लगाओ। चाहे घर पर हो या बाहर, ये जरूरी है।

स्टेप 7 - लिप बाम

आखिर में वो एक अच्छा हाइड्रेटिंग और ग्लो देने वाला लिप बाम लगाती हैं, जो हमेशा उनके बैग में रहता है।