Ghee On Face At Night: चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखना हर किसी की पहली ख्वाहिश होती है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ झुर्रियां और रूखापन हमारे चेहरे की रौनक कम कर देते हैं। ऐसे में अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स से हटकर किसी घरेलू और नेचुरल उपाय की तलाश में हैं तो देसी घी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है। रात को सोने से पहले चेहरे पर देसी घी लगाने से ना सिर्फ झुर्रियां कम होती हैं, बल्कि स्किन में नैचुरल निखार और चमक भी आती है।
देसी घी में विटामिन A, D, E और के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है। यह त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करने में मदद करती हैं। यह त्वचा की नमी को बनाए रखती है और उसे अंदर से हाइड्रेट भी करता है। रोजाना रात को सोने से पहले घी लगाने से स्किन सॉफ्ट, स्मूद और चमकदारबनी रह सकती हैं। यह उम्र से पहले झुर्रियां आने की प्रक्रिया को भी कम करता है।
रात में चेहरे पर घी लगाने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें। एक बार चेहरा सूख जाए तो एक चम्मच शुद्ध देसी घी लें और उंगलियों से हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। मसाज ऐसा करें कि घी स्किन में पूरी तरह से समा जाना चाहिए। आप चाहें तो इसे पूरी रात लगा रहने दें सकते है और सुबह हल्के फेसवॉश से धो लें। हफ्ते में 3-4 बार ऐसा करने से आपके स्किन को फायदा हो सकता है।
वैसे तो देसी घी सभी स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन जिनकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है या जिन्हें पिंपल्स की समस्या रहती है। उन्हें घी लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। यदि घी लगाने से से किसी प्रकार की जलन या खुजली महसूस हो तो तुरंत साफ पानी से धो लें और बिना डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल नहीं करें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
22 Jun 2025 07:18 pm