6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारिश से बांध व तालाब लबालब, सुरक्षा नहीं तो डूबने से फिर जा सकती हैं जान

पानी से नहीं, लापरवाही से होते हैं हादसे, क्या हमने पिछली मौतों से कुछ सीखा?

बस्सी

Vinod Sharma

Jun 25, 2025

Dam and ponds overflowing due to rain
चाकसू का गोलीराव तालाब जो पहली बारिश में लबालब नजर आ रहा है। जहां सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं है। यही हालात चाकसू उपखंड के सभी तालाब व एनिकटों पर है।

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मानसून की पहली ही बारिश ने पिछले साल की डरावनी यादें ताजा कर दी हैं। गत वर्ष की तरह इस बार भी यदि आमजन और प्रशासन सचेत नहीं हुए तो पानी भराव और बहाव वाले क्षेत्रों में हादसे दोहराए जा सकते हैं। गत वर्ष बारिश के मौसम में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 24 से अधिक लोग पानी में डूबकर जान गंवा चुके हैं। इनमें अधिकतर घटनाएं चाकसू, कानोता, फागी व जमवारामगढ़ इलाकों में हुई थीं। इस बार भी पहली ही बारिश में चाकसू क्षेत्र के फार्म पॉण्ड, तालाब, तलाई और बांध लबालब हो गए हैं और ढूंढ नदी का बहाव भी तेज हो गया है। बीते सप्ताह चाकसू में बकरियां चराने गया 10 वर्षीय बालक डूबने से अपनी जान गंवा बैठा। यह एक चेतावनी है कि अब भी समय रहते प्रशासन और आमजन सचेत नहीं हुए तो हादसे रोकना मुश्किल होगा।

समाधान: अब नहीं चेतें तो फिर हो सकती हैं घटना…
बारिश प्राकृतिक वरदान है, लेकिन लापरवाही इसे अभिशाप बना देती है। यदि जल संसाधन विभाग, पंचायतें और आमजन मिलकर उचित सुरक्षा इंतजाम करें तो अधिकांश हादसे रोके जा सकते हैं। गत वर्ष की घटनाओं से सबक लेते हुए अब से ही इंतजाम करना जरूरी है।

प्रशासन की लापरवाही, सुरक्षा इंतजाम नदारद …
जल संसाधन विभाग और पंचायत प्रशासन ने गत वर्ष पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए थे। कई बांध, एनीकट, तालाब और फार्म पॉण्ड खुले पड़े थे, जिनमें लोग गिरकर या बहकर डूब गए। इस बार यदि पहले से तारबंदी, चेतावनी बोर्ड और निगरानी व्यवस्था नहीं की गई तो फिर जानलेवा हादसे दोहराए जा सकते हैं।

पिछले साल की घटनाएं …
-27 जुलाई को जमवारामगढ़ के बासना बांध से भैंसों को निकालने के प्रयास में भाई बहन डूबे
-11 अगस्त को कानोता बांध में पिकनिक मनाने आए 5 दोस्त डूबे
-12 अगस्त को फागी इलाके में मासी नदी में पानी बहाव में 2 युवक बाइक सहित बहे
-चंद्रकला के नाले में डूबने से युवक की मौत
-18 अगस्त को चाकसू के बड़ली तालाब में 3 दोस्त डूबे
-18 अगस्त को चाकसू के मनोहरा तालाब में एक किशोर डूबा
-बाड़ी नदी व ढूंढ नदी में दो जने डूबे
-कोटखावदा के नर्सिंगपुरा में फार्म पॉण्ड में दो बालक डूबे
-बांसखोह के जगदीश सराेवर बांध में युवक डूबा
-पड़ासोली में मिट्टी के गड्ढे में दो बालक डूबे

आमजन से अपील …
-बारिश के मौसम में बहाव वाले नालों, बांधों और एनीकटों से दूर रहें।
-बच्चों को अकेले ऐसे स्थानों पर न भेजें।
-स्थानीय प्रशासन को खतरनाक स्थानों की जानकारी दें।
-ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर स्वयंसेवी निगरानी दल बनाए जाएं।

इनकोे करने चाहिए सुरक्षा के उपाय …
-बड़े बांध: जल संसाधन विभाग
-छोटे बांध : पंचायत राज विभाग
-तलाई व तालाब : ग्राम पंचायत
-फार्म पॉण्ड : किसान

इनका कहना है …
गत दिवस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। कानोता बांध पर गार्ड की ड्यूटी लगा दी और चेतावनी बोर्ड भी लगाया है। वहीं कृषि विभाग को भी किसानों के खेतों में बने फार्म पॉण्ड पर तारबंदी करवाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
-ओमप्रकाश मीना, उपखण्ड अधिकारी बस्सी