जयपुर में कोरोना संक्रमण के दो मरीजों की मौत और 9 नए संक्रमित केस सामने आने के बाद कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं। लंबे समय से बंद पड़ी सुविधाओं को फिर से सक्रिय किया जा रहा है ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि बीडीएम अस्पताल परिसर में पहले से स्थापित तीन ऑक्सीजन जनरेट प्लांट की मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। अस्पताल के पीएमओ डॉ.चैतन्य रावत ने बताया कि पहली बार जब कोरोना आया था, तब एक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई थी। इसके बाद दो और नए प्लांट लगाए गए। अब इन तीनों प्लांट्स की सहायता से अस्पताल के सभी 200 बेड्स पर ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति संभव हो सकेगी।
कोरोना जांच लैब को किया जा रहा पुनः चालू
पिछले कुछ वर्षों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के कारण अस्पताल की कोरोना जांच लैब को बंद कर दिया गया था। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन अब इस लैब को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया में जुट गया है, ताकि संक्रमितों की पहचान में तेजी लाई जा सके।
ICU और आइसोलेशन बेड्स भी तैयार
डॉ.चैतन्य रावत ने आगे बताया कि अस्पताल में फिलहाल 10 ICU बेड और 10 आइसोलेशन बेड्स की व्यवस्था की गई है। इन बेड्स को पूरी तरह से संक्रमण नियंत्रण के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।
राज्य में फिलहाल कोविड नियंत्रण में
हालांकि प्रदेश में फिलहाल कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है और नए मामले धीमी गति से सामने आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरत रहा है। बीडीएम अस्पताल प्रशासन की यह तैयारी इसी दिशा में एक अहम कदम है।
इनका कहना है…
कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने सहित अन्य सभी जरूरी तैयारियां शुरू की गई। आईसीयू वार्ड का जायजा लेकर कमियों को दूर किया गया है।
-डॉ.चैतन्य रावत, पीएमओ, बीडीएम अस्पताल कोटपूतली
कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां…
-मास्क का उपयोग करें: भीड़भाड़ वाले स्थानों, अस्पतालों या सार्वजनिक परिवहन में जाते समय मास्क अवश्य पहनें। विशेष रूप से बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं व बीमार व्यक्ति मास्क जरूर पहनें।
-हाथों की सफाई: बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं। सैनिटाइजर (कम से कम 60% अल्कोहल युक्त) का प्रयोग करें जब साबुन-पानी उपलब्ध न हो।
-सामाजिक दूरी बनाए रखें: दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ से बचें, खासकर बंद स्थानों में।
-लक्षणों को नजरअंदाज न करें: बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश या स्वाद/गंध की कमी जैसे लक्षण हों तो तुरंत जांच कराएं। खुद को दूसरों से अलग रखें जब तक रिपोर्ट न आ जाए।
-भीतर की जगहों को हवादार रखें: घर और ऑफिस में वेंटिलेशन का ध्यान रखें। एयर कंडीशनिंग में ही न रहें, खिड़कियां खोलें ताकि ताजा हवा आती रहे।
-बीमार लोगों से दूरी बनाए रखें: जो लोग सर्दी, खांसी या बुखार से ग्रसित हैं, उनसे कम से कम संपर्क रखें।
-अपने मोबाइल, दरवाजे के हैंडल जैसी सतहों को साफ रखें: मोबाइल, डेस्क, दरवाजे के हैंडल, लिफ्ट बटन जैसी चीजें नियमित रूप से सैनिटाइज करें।
Updated on:
28 May 2025 05:05 pm
Published on:
28 May 2025 05:03 pm