4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

माननीयों के घरों के पास ही स्कूलों की सेहत खराब…कहीं शिक्षक कम तो कहीं कक्षाएं जर्जर, अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ रहे बच्चे

चौहटन विधानसभा में राउप्रावि सांसियों का तला में 230 विद्यार्थियों के लिए महज 6 कक्ष हैं। इनमें से एक कक्ष में कार्यालय चल रहा है। जबकि तीन कक्षाएं खुले आसमान में पेड़ के नीचे चल रही हैं। इसके अलावा भी दो कक्षों को मरम्मत की जरूरत है।

गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का राउमा विद्यालय डाबड़ में तीन कक्षा-कक्ष जर्जर हालात में हैं एवं बरसात में पानी टपकता है।

बाड़मेर. झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद सरकार, जनप्रतिनिधि और प्रशासन जर्जर स्कूलों को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं। जर्जर स्कूलों को सील करवाया जा रहा है। मरम्मत योग्य स्कूलों के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जा रहे हैं। इन हालात के बीच राजस्थान पत्रिका ने जिले की चारों विधानसभा के विधायकों के घर के पास चल रहे सरकारी स्कूलों की पड़ताल की। पत्रिका टीम ने देखा कि इन स्कूलों के हालात सही नहीं हैं। कहीं शिक्षकों की कमी है, तो कहीं पर पर्याप्त भवन भी नहीं है। कहीं पर स्कूल ही जर्जर हालत में है। कहीं पर विद्यार्थी खुले आसमान में पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। रिपोर्ट- भवानी सिंह राठौड़/ओम माली

विधानसभा गुड़ामालानी: सरकार में मंत्री फिर भी विद्यालय जर्जर, शिक्षकों के पद रिक्त
गुड़ामालानी विधायक केके विश्नोई वर्तमान सरकार में मंत्री हैं। उनका निर्वाचन क्षेत्र का स्कूल राउमावि डाबड़ है। यहां स्कूल में 278 छात्र -छात्राएं अध्यनरत हैं। विद्यालय भवन में बने 11 कक्षा कक्ष में से तीन कक्षा-कक्ष जर्जर हालात में हैं एवं बरसात में पानी टपकता है। विद्यालय में शिक्षकों के स्वीकृत 17 पदों में से 7 पद रिक्त हैं। मात्र 8 कक्षा कक्ष बैठने लायक हैं। मंत्री ने स्कूल का निरीक्षण नहीं किया है। और ना ही कोई घोषणा या निर्माण करवाया है।

विधानसभा बाड़मेर : 40 फीसदी पद रिक्त, स्कूल में पढ़ती हैं 938 छात्राएं
बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी का आवास जाट कॉलोनी बाड़मेर में है। विधायक आवास के नजदीक मालगोदाम रोड पर बालिका स्कूल संचालित हो रहा है। यहां 938 छात्राएं नियमित अध्ययनरत हैं। यहां स्कूलों में कक्षा-कक्षाओं की स्थिति अच्छी है। शिक्षण कार्य के लिए 15 कक्ष का उपयोग हो रहा है। लेकिन यहां शिक्षकों के पदों की कमी है। यहां स्वीकृत 50 में से महज 32 शिक्षक कार्यरत हैं। सत्र शुरू होने के बाद यहां दौरा नहीं किया।

विधानसभा शिव : घर के सामने स्कूल, वो भी जर्जर हालात में है
शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी के दुधोड़ा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल है। यहां 65 विद्यार्थियों का नामांकन है। स्कूल की स्थिति ठीक नहीं है। स्कूल में दो पुराने कक्ष मय बरामदे जर्जर हालत में हैं। जिन्हें गिराने के आदेश हो रखे हैं। छह कक्षा कक्ष ठीक हैं। इसके अलावा पांच शिक्षक व एक प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। इस सत्र में विधायक ने स्कूल का दौरा नहीं किया है। वहीं स्कूल में विधायक फंड से पैसा खर्च नहीं हुआ है।

विधानसभा चौहटन : महज एक किमी दूरी पर स्कूल, तीन कक्षाएं खुले आसमान में चल रही
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल का निवास अहमदाबाद सड़क मार्ग पर बाड़मेर गादान में है। निवास स्थल से एक किमी दूरी पर हाईवे किनारे राउप्रावि सांसियों का तला संचालित हो रहा है। यहां विधायक ने कभी दौरा नहीं किया। 230 विद्यार्थियों का नामांकन है। जबकि यहां महज 6 कक्षा-कक्ष हैं। इनमें से एक कक्ष में कार्यालय चल रहा है। जबकि तीन कक्षाएं खुले आसमान में पेड़ के नीचे चल रही हैं। इसके अलावा भी दो कक्षों को मरम्मत की जरूरत है।