राजस्थान के बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भागभरे की बेरी में शुक्रवार को एक युवक ने अपने ससुर पर जानलेवा हमला कर उसकी नाक काट दी। पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि भागभरे की बेरी निवासी मोहनलाल (45) पुत्र प्रेमाराम पर उसके दामाद रमेश कुमार ने हमला कर दिया।
पुलिस ने गंभीर घायल मोहनलाल को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि रमेश की शादी मोहनलाल की पुत्री देवी से हो रखी थी। दो माह से पति व पत्नी के बीच अनबन चल रही थी।
यह वीडियो भी देखें
बीस दिन पहले वह पीहर आई और सांचोर जाकर किसी अन्य के साथ शादी कर ली। गुस्साए पति रमेश ने ससुर मोहनलाल की नाक काट दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार मुख्य आरोपी रमेश समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
Published on:
01 Aug 2025 09:20 pm