4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तीसरे प्रेमी से शादी करना चाहती थी पत्नी, नाराज पति ने कर दी गला रेतकर हत्या, ऐसे हुआ खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

नगर निगम में तैनात महिला सफाईकर्मी की गला रेतकर नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने तीसरे प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। आरोपी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। नगर निगम में तैनात महिला सफाईकर्मी की गला रेतकर नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने तीसरे प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। आरोपी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

वारदात 15 जुलाई को इज्जतनगर क्षेत्र के मॉडल टाउन इलाके में हुई थी। आरोपी राजीव कुमार ने अपनी पत्नी दीपा की ब्लेड से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह फरार हो गया था। दीपा के पहले पति बब्लू की मौत के बाद उसने वर्ष 2021 में राजीव कुमार से दूसरी शादी की थी। राजीव कुछ समय बाद रोजगार के सिलसिले में मुंबई चला गया। इस बीच दीपा का रिश्ता भोजीपुरा क्षेत्र के अली नगर निवासी अरुण मैसी से जुड़ गया। वह अरुण के साथ डेलापीर इलाके में किराए के मकान में रहने लगी थी।

मुंबई से लौटकर बना खूनी

वारदात से चार दिन पहले ही राजीव मुंबई से लौटा था। दीपा उसके साथ रहने को तैयार तो हो गई, लेकिन अरुण से बात करना नहीं छोड़ा। इसी को लेकर 14 जुलाई की रात दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। अगले दिन यानी 15 जुलाई की सुबह फिर से विवाद हुआ, जहां दीपा ने अरुण के पास वापस जाने की बात कही। इस पर बौखलाए राजीव ने पहले दीपा को चारपाई के पाए से पीटा और फिर ब्लेड से उसका गला रेत डाला।

मकान मालिक की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस

हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। मकान मालिक संतोष कुमार निवासी सिद्धार्थ नगर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर इज्जतनगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।