बरेली। सावन के तीसरे सोमवार पर शिवभक्तों की भारी भीड़ और रविवार को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के चलते शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ना तय है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से ही सख्त इंतजाम कर दिए हैं। कई रास्तों पर भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि झुमका तिराहा, विल्वा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, पुठी बॉर्डर, आंवला मोड़, रम्पुरा मोड़ और अखा मोड़ जैसे प्रमुख रास्तों से सोमवार रात तक न तो भारी वाहन गुजरेंगे और न ही रोडवेज बसें।
सभी रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस स्टेशन तक ही चलेंगी। कांवड़ियों के भारी जमावड़े के चलते बदायूं रोड, वीरांगना चौक, बुखारा मोड़, चौपला पुल, पुठी बॉर्डर, आंवला मोड़, अखा मोड़ और रम्पुरा मोड़ जैसे रास्तों से जरूरत पड़ने पर छोटे वाहनों का भी रूट डायवर्ट किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए समय से घर से निकलें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर से आने वाले झुमका तिराहे से शहर में घुसें।
नैनीताल और बहेड़ी से आने वालों के लिए विल्वा अंडरपास रास्ता होगा।
पीलीभीत से आने वालों को विलयधाम अंडरपास या नवदिया झादा से शहर में प्रवेश मिलेगा।
बीसलपुर की सवारी नवदिया झादा से आए।
लखनऊ और शाहजहांपुर से आने वाले इन्वर्टिस तिराहे से शहर में घुस सकेंगे।
बदायूं से आने वालों के लिए रामगंगा पुल और बुखारा मोड़ खुला रहेगा।
बड़ा बाईपास, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड और बीसलपुर रोड जैसे रास्ते सामान्य रूप से खुले रहेंगे और इन पर न तो वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी और न ही कोई डायवर्जन होगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी प्रेमनगर, बारादरी, कोतवाली, इज्जतनगर, सीबीगंज, फरीदपुर, भोजीपुरा, हाफिजगंज, बिथरी चैनपुर और किला थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों तक आसानी से ऑटो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों से पहुंच सकेंगे।
संबंधित विषय:
Published on:
26 Jul 2025 09:16 pm