5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रेमी से मिलने गई थी पत्नी, लौटने पर पति ने की गला रेतकर हत्या, फिर पुलिस के सामने कबूली ये बात

पत्नी के अवैध संबंधों से आहत एक युवक ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पहले चारपाई का पाया उठाकर वार किया, फिर बेहोशी की हालत में ब्लेड से गला काट दिया।

बरेली। पत्नी के अवैध संबंधों से आहत एक युवक ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पहले चारपाई का पाया उठाकर वार किया, फिर बेहोशी की हालत में ब्लेड से गला काट दिया। यह वारदात 14 जुलाई की सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में हुई। पुलिस ने रविवार को फरार चल रहे आरोपित राजीव को खजुरिया जुल्फिकार से गिरफ्तार कर लिया।

राजीव की दीपा से हुई थी लिव-इन रिलेशनशिप, दो साल बाद लौटा था मुंबई से

पुलिस के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली दीपमाला उर्फ दीपा (पूर्व में नाम दीपू) की शादी लगभग 10 साल पहले प्रेमनगर के अशरफ खां छावनी निवासी बबलू से हुई थी। बबलू नगर निगम में सफाई कर्मचारी थे। शादी के बाद दो बच्चों का जन्म हुआ, लेकिन कोविड काल में बबलू की मौत हो गई। पति की मृत्यु के बाद दीपा को नगर निगम में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिल गई।

करीब दो साल पहले दीपा की मुलाकात माधोबाड़ी, बारादरी निवासी राजीव से हुई। दोनों ने लिव-इन में रहने का निर्णय लिया और इज्जतनगर के सिद्धार्थ नगर स्थित संतोष कुमार के मकान में किराये पर रहने लगे। इस दौरान दीपा ने अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए उत्तराखंड के एक हॉस्टल में भेज दिया था।

मुंबई से लौटने पर टूटा सब्र, शुरू हुआ शक

करीब डेढ़ साल लिव-इन में रहने के बाद राजीव ने दीपा से तीन लाख रुपये लिए और मुंबई चला गया, यह कहकर कि वह कपड़े की दुकान खोलने के लिए सामान लाएगा। लेकिन वहां से न तो वापस लौटा और न ही संपर्क किया। इस बीच दीपा अलीनगर, भोजीपुर निवासी अरुण मैसी के संपर्क में आ गई और उसी के साथ रहने लगी।

करीब दो महीने पहले राजीव वापस लौटा और दीपा से दोबारा संपर्क किया। 11 जुलाई को दीपा फिर से उसी किराए के मकान में राजीव के साथ रहने आ गई, जहां पहले दोनों डेढ़ साल तक रह चुके थे।

अरुण से बातचीत बंद न करने पर हुआ झगड़ा, फिर हत्या
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, पूछताछ में राजीव ने बताया कि दीपा दोबारा उसके साथ रहने लगी थी, लेकिन उसने अरुण से बातचीत और मुलाकातें बंद नहीं की थीं। उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। 13 जुलाई की शाम झगड़ा इतना बढ़ गया कि खाना तक नहीं बना।

राजीव ने बताया कि वह बल्ब खरीदने बाहर गया था। लौटने के बाद दीपा से कहा कि वह खाना बना रहा है, दोनों मिलकर खाएंगे, लेकिन दीपा ने मना कर दिया और झगड़ा करने लगी। रातभर बात नहीं बनी। सुबह करीब चार बजे फिर विवाद हुआ, जिसके बाद राजीव ने गुस्से में चारपाई का पाव उठाकर दीपा के सिर पर मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने ब्लेड से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तारी के बाद कबूल किया गुनाह

इज्जतनगर पुलिस ने राजीव को खजुरिया जुल्फिकार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।