बरेली। इंस्टाग्राम पर प्रभु यीशु मसीह और मुस्लिम समुदाय को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मामले को लेकर भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष समीर मैसी उर्फ सैम मैसी ने थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
समीर मैसी ने बताया कि 29 जुलाई को वह इंस्टाग्राम पर सामान्य वीडियो देख रहे थे, तभी कुछ ऐसे वीडियो उनकी फीड पर आए, जिनमें प्रभु यीशु मसीह के खिलाफ बेहद अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि यह एक साजिश के तहत धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश है। एफआईआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि वीडियो में केवल ईसाई समाज ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय के प्रति भी अपमानजनक बातें कही गई हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका है।
शिकायत में तीन अलग-अलग वीडियो क्लिप्स के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए गए हैं, जो संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट्स से शेयर किए गए थे। समीर मैसी के मुताबिक, आरोपियों ने धार्मिक सहिष्णुता को ठेस पहुंचाने के इरादे से सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट साझा की हैं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच सौंपी है। संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट्स की तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि वीडियो अपलोड करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके। सुभाषनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
संबंधित विषय:
Published on:
06 Aug 2025 06:59 pm