Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी ने बैठक में भाजपा नेताओं को यह क्या कह दिया …लगा दो पूरी ताकत

29 नवंबर को निकाय चुनाव में होनी है वोटिंग, जानिए रोचक बातें

2 min read
Google source verification
yogi aditynath

yogi aditynath

बरेली। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भाजपा को बरेली में संजीवनी मिली है। रविवार को सर्किट हाउस में बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सांसदों और विधायकों से पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाने के लिए कहा। योगी आदित्यनाथ ने सांसद और विधायकों से कहा कि इस चुनाव में आपकी प्रतिष्ठा दांव पर है इस लिए अंतिम दो दिनों में पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाओ। गौरतलब है कि भाजपा के लिए इस बार बरेली मेयर का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। विधान सभा चुनाव में भाजपा को जोरदार जीत मिली थी।

किया रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बरेली पहुँचे और उन्होंने बरेली कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया और कारोबारी के घर पर प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर बरेली के विकास के बारे में चर्चा की और सीएम ने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। जिसके बाद सुबह उन्होंने सभी विधायकों और सांसदों से चुनाव में ताकत झोंकने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ के दौरे से निकाय चुनाव में अलग थलग पड़ी भाजपा को संजीवनी मिल गई है।

सर्किट हाउस में किया मार्निंग वॉक

योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस के पार्क में मार्निंग वॉक किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में ही पूजा अर्चना के साथ ही योगा भी किया। सुबह नाश्ते के बाद सीएम ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन के लिए रवाना हुए जहां से वो हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद गए।

मेयर प्रत्याशी के पिता को लौटाया

मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम के पिता केके गौतम भी सर्किट पहुँचे लेकिन मुख्यमंत्री से मिलने वालों की लिस्ट में उनका नाम नही था जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया उन्होंने अंदर जाने के लिए कई बार फोन भी किया लेकिन बात नहीं जिसके बाद वो वापस लौट गए।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग