बरेली शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला को रिवॉल्वर दिखाकर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। शास्त्रीनगर निवासी 70 वर्षीय पुष्पा सक्सेना शुक्रवार सुबह पूजा के लिए सोमनाथ मंदिर जा रही थीं, तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया।
दो बदमाशों ने पहले उन्हें रोककर तमंचा दिखाया और उनकी सोने की चेन छीन ली, फिर दूसरी बाइक पर सवार अपने साथियों को चेन थमाकर फरार हो गए।
महिला के बेटे अनुज सक्सेना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि यह वारदात सुबह 9:40 बजे के करीब हुई। चेन लूटने के बाद जब उनकी मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग बदमाशों के पीछे दौड़े, मगर वे तेजी से भाग निकले।
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी हरकत कैद हो गई है। फुटेज में चारों लुटेरे साफ तौर पर बाइक, कपड़ों और चेहरों सहित नजर आ रहे हैं।
प्रेमनगर थाना पुलिस ने अनुज सक्सेना की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर लुटेरों की पहचान कर ली है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) और प्रेमनगर पुलिस टीम जुट गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाहन: दो बाइक, चार लोग
हथियार: एक के पास रिवॉल्वर
वारदात का समय: सुबह 9:40
स्थान: सोमनाथ मंदिर के पास, प्रेमनगर थाना क्षेत्र
Updated on:
02 Aug 2025 09:19 am
Published on:
02 Aug 2025 09:18 am