बरेली। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा पर निकले भोले के भक्तों के स्वागत में इस बार बरेली का प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है। रविवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह खुद आंवला तहसील के गांव नितोई और रामगंगा पहुंचे, जहां उन्होंने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की, माला पहनाकर उनका स्वागत किया और भंडारे में प्रसाद भी वितरित किया।
शिवभक्तों से बात करते हुए डीएम ने यात्रा के अनुभव भी जाने और यह पूछा कि कहीं रास्ते में कोई परेशानी तो नहीं हुई। प्रशासन की ओर से श्रावण के हर रविवार और सोमवार को जिले की हर तहसील में भंडारे लगाए जा रहे हैं। यहां कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु न सिर्फ प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं बल्कि आराम भी कर पा रहे हैं। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर जगह मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं, ताकि किसी श्रद्धालु को तबीयत बिगड़ने पर तुरंत इलाज मिल सके।
डीएम अविनाश सिंह ने कहा श्रावण का महीना आस्था और भक्ति का प्रतीक है। हजारों शिवभक्त हरिद्वार और कछला से जल लेकर लौटते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं और हम सबको भी यही प्रेरणा मिली है कि हर भक्त की सेवा में कोई कसर न छोड़ी जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम आंवला विदुषी सिंह और एसडीएम सदर प्रमोद कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित विषय:
Published on:
03 Aug 2025 05:10 pm