बरेली। सुभाषनगर इलाके में को बड़ा हादसा टल गया, जब एक जुगाड़ वाहन में अचानक आग लग गई। यह वाहन बदायूं रोड से सरिया लेकर सुभाषनगर डिलीवरी देने जा रहा था। जैसे ही यह वाहन बाजपेई तिराहे के पास पहुंचा, उसमें आग लग गई। आग लगते ही आस-पास में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
घटना रविवार सुबह करीब 10:30 बजे की है, गनीमत रही कि कुछ ही दूरी पर गैस सिलेंडर से भरी एक गाड़ी खड़ी थी, लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बिना पंजीकरण और सुरक्षा मानकों के विपरीत दौड़ते ये जुगाड़ वाहन न सिर्फ ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं, बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सरिया लदे जुगाड़ वाहन में अचानक धुंआ उठने लगा और कुछ ही सेकंड में आग की लपटें उठने लगीं। आग देखकर वाहन चालक घबराया नहीं, बल्कि तुरंत पास की नाली से बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने में जुट गया। उसी वक्त आसपास के दुकानदार और राहगीर भी दौड़ पड़े और बाल्टी और मग्गों से पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन के ठीक बगल में गैस सिलेंडर से भरी एक गाड़ी खड़ी थी। यदि आग उस तक पहुंच जाती तो भारी विस्फोट हो सकता था और आसपास के लोग तथा दुकानें इसकी चपेट में आ सकते थे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
वहीं दूसरी ओर लोगों में ट्रैफिक पुलिस के प्रति रोष भी देखने को मिला। स्थानीय निवासी रमेश सक्सेना ने बताया कि जुगाड़ वाहन शहर में धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, जिनके पास कोई वैध परमिट नहीं होता। न तो इनकी फिटनेस जांची जाती है और न ही कोई रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। ऐसे वाहन न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि हादसों की बड़ी वजह भी बनते जा रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इन अवैध और असुरक्षित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने सुभाषनगर थाने में सूचना दे दी है।
इस मामले में एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने कहा अवैध जुगाड़ वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे वाहन न कानूनन मान्य हैं और न ही सुरक्षित। ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है।
संबंधित विषय:
Published on:
03 Aug 2025 12:00 pm