पीलीभीत। जंगलों में कार से बाघ देखने पहुंचे बरेली के पांच युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के महोफ गेट के पास का है, जहां देर रात घूमते हुए युवकों को ग्रामीणों और बाघ मित्रों ने घेर लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने युवकों को कार समेत थाने पहुंचाया और घंटों पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक, पांचों युवक बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने गूगल मैप की मदद से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित महोफ गेट तक का रास्ता तय किया था। उनका दावा है कि वे सिर्फ बाघ देखने की मंशा से जंगल की ओर निकले थे। लेकिन रास्ता भटकने की वजह से वे देर रात तक क्षेत्र में घूमते रहे, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ।
रात के अंधेरे में कार के घुमते देख स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि शायद कोई शिकारी गिरोह इलाके में सक्रिय है। ग्रामीणों और बाघ मित्रों ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और युवकों को काबू में लेकर कार समेत न्यूरिया थाने ले गई।
थाने में पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वे शौकिया तौर पर जंगल घूमने और बाघ देखने आए थे। उन्होंने किसी प्रकार की अवैध गतिविधि से इनकार किया। थाना प्रभारी सुभाष कुमार मावी ने बताया कि कार की तलाशी ली गई, जिसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। शुरुआती जांच में युवकों की बात सही प्रतीत हो रही है, लेकिन पूरी जानकारी प्रेमनगर थाने से भी मांगी गई है।
पुलिस का कहना है कि रात में जंगल क्षेत्र में प्रवेश करना प्रतिबंधित है। ऐसे में युवकों की गतिविधियों को पूरी तरह जांच के बाद ही क्लियर किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर चेतावनी दी जा सकती है या फिर कार्रवाई भी हो सकती है। ग्रामीणों और बाघ मित्रों की सतर्कता से किसी अनहोनी की आशंका टल गई, लेकिन यह घटना बताती है कि जंगल क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही पर कड़ी नजर रखना बेहद जरूरी है।
संबंधित विषय:
Published on:
03 Aug 2025 12:31 pm