7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

1932 युवाओं को मिला रोजगार, 60 से अधिक नामी कंपनियों ने लिया हिस्सा, सीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली आगमन के अवसर पर बुधवार को बरेली कॉलेज परिसर में एक दिवसीय भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं बरेली कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में देशभर की 60 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।

बरेली कॉलेज परिसर में लगा रोजगार मेला (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली आगमन के अवसर पर बुधवार को बरेली कॉलेज परिसर में एक दिवसीय भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं बरेली कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में देशभर की 60 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। डीएम अविनाश सिंह और सीडीओ देवयानी के मार्गदर्शन में यह रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मंच साबित हुआ।

रोजगार मेले में 5452 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 1932 अभ्यर्थियों का मौके पर चयन हुआ। चयनित दो अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के कर कमलों से नियुक्ति पत्र दिए जाने की योजना है। मेले में रिलायंस पावर, पेटीएम, टाटा मोटर्स, मारुति इंडिया प्रा. लि., ऐक्सिस बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, जस्ट डायल, फिलिपकार्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमआरएफ टायर्स जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे। वहीं स्थानीय स्तर पर बरेली मंडल की ओर से गंगाशील हॉस्पिटल, एसआरएमएस, होटल रेडिसन, बाडीलाल, बीएस एग्रो इंडस्ट्रीज, ओरिएंटल एरोमैटिक्स लिमिटेड सहित कई प्रतिष्ठानों ने भी प्रतिभाग किया।

मेले को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों, आईटीआई और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के केंद्रों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी मेले की जानकारी साझा की गई। बरेली नगर के प्रमुख स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में बैनर लगाए गए। रोजगार मेले में 10 पंजीकरण काउंटर और 2 हेल्प डेस्क लगाए गए। इसके साथ ही कंपनियों की रिक्तियों की जानकारी बैनरों के माध्यम से प्रदर्शित की गई, जिनमें पदनाम, वेतन, शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू कक्ष का विवरण अंकित किया गया था।

सेवायोजन विभाग के पंडाल में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रमुख कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों की मौजूदगी में युवाओं का साक्षात्कार हुआ। सीडीओ देवयानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद कॉलेजों को अभ्यर्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य भी दिए गए थे। रोजगार मेले के आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली की टीम में अनूप दुबे, वीरेन्द्र कुमार, आशीष मिश्रा, सोमनाथ सिंह, ब्रजेश पाठक, अनिल पाठक और अतुल कुमार की विशेष भूमिका रही।