3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: बेकाबू वाहन ने सड़क पर मचाया ‘तांडव’, रोड़ पर चल रहे 6 लोगों को मारी टक्कर

बारां में एक अनियंत्रित एसयूवी ने 6 लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक बालिका सहित कई लोग घायल हो गए।

baran road aacident
Play video
Photo- Patrika Network

राजस्थान के बारां से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक अनियंत्रित एसयूवी ने शनिवार को सड़क पर चल रहे 6 लोगों को कुचल दिया। घटना बारां शहर के मेलखेड़ी रोड की बताई जा रही है। इसका CCTV फुटेज हिला देने वाला है।

एसयूवी चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर खड़े लोगों और एक साइकिल सवार को भी कुचल दिया। हादसे में एक गाय भी चपेट में आई। इस दुर्घटना में एक बालिका सहित कई लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज में एसयूवी का तांडव साफ दिखाई दे रहा है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में कोतवाली थाना पुलिस जुटी हुई हैं। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है।