3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Banswara Crime : युवा शिक्षिका का 3 बच्चों के पिता ने किया लगातार यौन शोषण, दूरी बनाने पर आरोपी ने दी ऐसी धमकी, कांप गई रुह

Banswara Crime : बांसवाड़ा शहर में रह रही सज्जनगढ़ क्षेत्र की एक युवा शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर तीन बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया। साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि अगर शादी की तो 'कलिंजरा' जैसी वारदात कर दूंगा।

Banswara Crime Young Teacher was continuously sexually abused by 3 children Father accused threatened soul trembled
ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा शहर में रह रही सज्जनगढ़ क्षेत्र की एक युवा शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर तीन बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया और जब पीड़िता ने दूरी बनाने की कोशिश की तो धमकियों और मारपीट पर उतर आया। आरोपी ने पीड़िता की फोटो वायरल कर दूसरी जगह शादी करने पर ‘कलिंजरा जैसी घटना’ करने की धमकी दी। महिला की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच सीआई रूपसिंह को सौंपी गई है।

आरोपी ने माफी मांगकर झांसे में रखा

करीब 30 वर्षीय शिक्षिका ने बताया कि वह 2018 से बांसवाड़ा में रहकर उच्च शिक्षा ले रही थी। इसी दौरान कुशलगढ़ निवासी आरोपी के संपर्क में आया। खुद को अविवाहित और सरकारी कर्मचारी बताकर उसने नजदीकियां बढ़ाईं। लेकिन बाद में उसकी पत्नी का कॉल आने से पता चला कि वह तीन बच्चों का पिता है। इस पर आरोपी ने माफी मांगकर झांसे में रखा और शादी योग्य युवक मिलाने की बात कहकर फिर नजदीकियां बनाए रखीं।

सरकारी नौकरी लगी तो आरोपी ने असली रंग दिखाए

शिक्षिका के अनुसार जब उसकी सरकारी नौकरी लगी तो आरोपी ने असली रंग दिखाए। आए दिन कमरे पर आकर मारपीट करने, धमकाने, फोटो वायरल करने और खुदकुशी कर फंसाने की धमकियां देने लगा। घर बदलने पर भी आरोपी पीछा करता रहा। एक बार खिड़की तोड़ घुस आया, जिससे मकान मालिक ने घर खाली करवा दिया।

तो ‘कलिंजरा‘ जैसी वारदात कर देगा

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उससे दो लाख रुपए भी ऐंठे और एटीएम कार्ड चुराकर इस्तेमाल किया। शादी की बात चलते ही उसने फोटो वायरल किए और धमकी दी कि यदि किसी और से शादी की तो ‘कलिंजरा‘ जैसी वारदात कर देगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।