कोडुगू जिले के सरकारी स्कूल अजीब संकट का सामना कर रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम English Medium कक्षाएं शुरू करने के बावजूद पिछले पांच वर्षों में एक के बाद एक 27 सरकारी स्कूल Karnataka Government Schools अस्थाई रूप से बंद हो चुके हैं। शून्य नामांकन के कारण इनमें से छह स्कूल इसी शैक्षणिक वर्ष बंद हुए हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार छात्रों की संख्या पर्याप्त होने पर स्कूल फिर से खुलेंगे। हालांकि, हजारों बच्चों को शिक्षित कर चुके इन सरकारी स्कूलों का भविष्य अनिश्चित है। अभिभावक अपने बच्चों का दोबारा नामांकन कराने में हिचकिचा सकते हैं।
कोडुगू जिला लोक शिक्षण विभाग के उपनिदेशक सी. रंगधामप्पा ने कहा कि बंद होने वाले स्कूलों में विभिन्न तालुकों के 18 उच्च प्राथमिक और 9 लोअर प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अन्य स्कूलों में तैनात किए गए हैं। ज्यादातर अभिभावक निजी अंग्रेजी -माध्यम स्कूलों को प्राथमिकता देने लगे हैं।
रंगधामप्पा ने बताया कि किसी भी सरकारी स्कूल के संचालन के लिए न्यूनतम पांच छात्र चाहिए। भागमंडला के पास बंद हुआ सरकारी स्कूल पांच छात्रों के नामांकन के बाद फिर से खुला है।
Published on:
25 Jul 2025 04:18 pm