कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के दौरान पूर्व मंत्री और जोनल को ऑर्डिनेटर नसीमुद्दीन सिद्दीकी का एक बयान चर्चा में आ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए राहुल गांधी को दूसरा महात्मा गांधी बताया और पार्टी के प्रति निष्ठा बनाए रखने की सलाह दी।
सोमवार को एमएलके पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में महात्मा गांधी की छवि देखनी चाहिए। उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज सांप्रदायिक ताकतों से जूझ रही है। इसलिए रणनीति में बदलाव जरूरी है। सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे महीने में कम से कम 20 दिन, दो घंटे पार्टी के लिए जरूर दें। संगठन को मजबूत करें। चुनाव से पहले हर घर तक पहुंच बनाएं और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े लोगों की सतत निगरानी होनी चाहिए। जो दूर जा चुके हैं। उन्हें फिर से जोड़ने की पहल होनी चाहिए।
कार्यक्रम में धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, शिवलाल, अनुज कुमार सिंह, पंकज गुप्त, चंद्रशेखर मिश्र, बबिता आर्या, राज बहादुर यादव, विनय कुमार मिश्र सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। जनविरोधी नीतियों को लेकर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
Published on:
28 Jul 2025 09:10 pm