4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sky lightning: खेत में काम कर रहे युवक पर आसमान से इस रूप में गिरी आफत, जल गया पूरा शरीर, दूसरा झुलसा

Sky lightning: धान रोपाई के लिए खेत की तैयारी कर रहा था युवक, इसी बीच तेज गरज-चमक के साथ होने लगी बारिश, एक अन्य की हालत खतरे से बाहर

CG Sky Lighting: आकाशीय बिजली में 20 हजार वोल्ट का करंट, 45 दिन में हो गई 150 लोगों की मौत
आकाशीय बिजली का कहर (photo Patrika)

कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटकु गांव में शुक्रवार को धान की रोपाई के खेत तैयार करते समय अचानक आसमान से आफत (Sky lightning) आ गिरी। हादसे में युवक का पूरा शरीर झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बगल के खेत में काम कर रहा एक अन्य ग्रामीण झुलस गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल घटना के दौरान अचानक मौसम का रुख बदल गया और तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी थी।

बलरामपुर जिले के सामरीपाठ निवासी रमेश यादव पिता फूलचंद यादव 35 वर्ष शुक्रवार को धान की रोपाई के लिए अपने खेत कुटकु के अंवरादोहर नगया था। उसके साथ डूमरखोली का एक मजदूर भी था। खेत तैयार करने के दौरान दोपहर करीब 3.45 बजे अचानक तेज बारिश के साथ गरज-चमक (Sky lightning) शुरु हो गई।

इसी बीच वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। इससे उसका पूरा शरीर जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं साथ काम कर रहा मजदूर भी झटके से दूर जा गिरा और उसके शरीर का कुछ हिस्सा भी झुलस (Sky lightning) गया।

बगल के खेत में काम कर रहे भीम यादव की सूचना पर परिजन द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को छुट्टी दे दी गई।

Sky lightning: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने घटना (Sky lightning) की सूचना सामरीपाठ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ शनिवार की सुबह अस्पताल पहुंचे। यहां पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजन में मातम पसरा है।