5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Road Accident: ट्रक की टक्कर से मासूम की मौत, दंपती की बच गई जान… जानें कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा

Road Accident: राजपुर में गुरुवार को एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 23 माह के बालक की मौत हो गई, वहीं उसके माता-पिता की जान बच गई, उन्हें मामूली चोटें आईं। बच्चे की मौत से पति-पत्नी सदमे में हैं। जानकारी के अनुसार, कुसमी विकासखंड के ग्राम सेरंगदाग निवासी […]

Representative Image

Road Accident: राजपुर में गुरुवार को एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 23 माह के बालक की मौत हो गई, वहीं उसके माता-पिता की जान बच गई, उन्हें मामूली चोटें आईं। बच्चे की मौत से पति-पत्नी सदमे में हैं।

जानकारी के अनुसार, कुसमी विकासखंड के ग्राम सेरंगदाग निवासी सुरजीत सोनवानी पत्नी सविता सोनवानी के साथ ग्राम नवकी से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने बाइक क्रमांक सीजी 30 जी 4677 से 23 माह के बच्चे अंश का इलाज कराने आ रहा था।

इसी बीच गांधी चौक से महुआपारा मार्ग पर घाट पर ट्रक क्रमांक बीआर 01 जी 6860 ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 23 माह के मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी की जान बच गई, इन्हें मामूली चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पिता ने ये बताया

मासूम के पिता सुरजीत सोनवानी ने बताया कि बच्चे को पेट में हमेशा परेशानी रहती थी जिसका इलाज अंबिकापुर के डॉ. रेलवानी के पास चल रहा था। ग्राम सेरंगदाग़ से अंबिकापुर की दूरी होने के कारण अपने ससुराल ग्राम नवकी में रहकर अंबिकापुर इलाज के लिए आना-जाना कर रहे थे। वहीं इलाज के दौरान बच्चे के हाथ में कैनुला लगा था उसी को निकलवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे।