कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी ग्रामीणों को पैसे डबल करने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी (Online fraud) करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। गिरोह द्वारा ‘एंटाफोगास्टा’ नामक ऐप के ज़रिए मार्च 2024 से सितंबर 2024 के बीच 20.81 लाख रुपए की ठगी की गई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है।
बलरामपुर पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी मो. फिरोज आलम व उसके सहयोगियों ने एंटाफोगास्टा ऐप नामक एक फर्जी निवेश ऐप (Online fraud) तैयार किया था। उक्त ऐप को व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के माध्यम से प्रचारित किया गया। ग्रामीणों को भरोसे में लेकर डबल पैसा कमाने का झांसा दिया गया।
लालच में आकर ग्रामीणों ने ऐप में पैसे लगा दिए। ऐप के जरिए निवेश करवाने के लिए आरोपियों द्वारा गोल्डन एग्रो इंडिया नामक एक फर्जी कंपनी के नाम पर केनरा बैंक में खाता खुलवाया गया था। इसके बाद ग्रामीणों से प्राप्त ठगी की रकम को उसी खाते में ट्रांसफर (Online fraud) करवाया जाता था।
खातों की जांच में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। इस मामले में चलगली पुलिस ने गिरोह के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) एवं धारा 66(डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर के मार्गदर्शन, एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी व एसडीओपी रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया।
बिहार के मुजफ्फरपुर में लोकेशन (Online fraud) मिलने के बाद पुलिस ने ग्राम मादापुर चौबे, पश्चिम टोला से आरोपी मो. फिरोज आलम पिता मो. अलाउद्दीन 31 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने एक आरोपी (Online fraud) को पहले ही गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य फरार चल रहे थे। इसी बीच मो. फिरोज भी दबोचा गया। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की बात स्वीकार की है। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
कार्रवाई में चलगली टीआई बृजलाल भारद्वाज, आरक्षक संजय जायसवाल, राजकिशोर पैकरा, राजकुमार मरकाम व जिला साइबर सेल बलरामपुर-रामानुजगंज की टीम सक्रिय रही।
बलरामपुर पुलिस व चलगली थाना द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी फर्जी निवेश ऐप, डबल पैसे के लालच या अज्ञात लिंक (Online fraud) से सावधान रहें। यदि कोई संदिग्ध कॉल या व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त हो तो तुरंत स्थानीय थाना या साइबर सेल को सूचना दें। सतर्कता ही बचाव है।
Published on:
20 Jul 2025 06:01 pm