6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पिता सरपंच चुनाव हारा तो बेटे ने जुलूस में ब्लेड से किया हमला

गुंडरदेही से लगी ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में हारे हुए सरपंच प्रत्याशी के बेटे ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी के विजय जुलूस में अपने दोस्त के साथ ब्लेड से हमला कर दिया।

गुंडरदेही से लगी ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में हारे हुए सरपंच प्रत्याशी के बेटे ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी के विजय जुलूस में अपने दोस्त के साथ ब्लेड से हमला कर दिया।

Panchayat Election गुंडरदेही जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। गुंडरदेही से लगी ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में हारे हुए सरपंच प्रत्याशी के बेटे ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी के विजय जुलूस में अपने दोस्त के साथ ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। इसके बाद आहत ग्रामीण युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार रात ही थाने में बैठ गए। ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने हमला करने वाले युवक मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके दोस्त पिंटू की पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें :

Board Exam : दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री का वितरण, सुरक्षित थाने में रखा

पिता के हार से बौखला गया था बेटा

ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में सरपंच प्रत्याशी रोमेश यादव सरपंच चुनाव लड़े और चंद्रभान निषाद को हराकर जीत हासिल की। चुनाव जीतने के बाद सोमवार को गांव में विजय रैली निकाली गई। पिता की हार से बौखलाए बेटे मिथलेश ने अपने दोस्त पिंटू के साथ पहले योजना बनाई, फिर विजय जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें :

पिपरछेड़ी, सिवनी और परसोदा में कम वोट से सरपंच का चुनाव हारने पर प्रत्याशी पहुंचे कलेक्ट्रेट

कुलदीप सार्वा नामक व्यक्ति घायल

जानकारी के मुताबिक एसडीएम कार्यालय का कर्मचारी कुलदीप सार्वा विजय जुलूस के दौरान हो रहे वाद विवाद को शांत कराने गया था। तभी मिथलेश अपने हाथ में रखे ब्लेड से कुलदीप पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने पहुंचा था कुलदीप

थाना प्रभारी मनीष कुमार शेंडे ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को विजय जुलूस के दौरान मिथलेश गांव के एक व्यक्ति को डंडे से मारने के लिए दौड़ा रहा था, तभी बीचबचाव करने आए कुलदीप के ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपी मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी की तलाश जारी है। मामले में धारा 296, 351(2), 115(2), 118(2), 3(5) के तहत जांच की जा रही है।