Problem is serious : बालोद जिला मुख्यालय में बस स्टैंड से पानी निकासी की योजना सिर्फ कागजों में ही सिमटकर रह गई है। नेशनल हाइवे निर्माण के बाद से बस स्टैंड में पानी भर रहा है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी और भाजपा पार्षदों सहित उनकी टीम ने कलेक्टर दिव्या मिश्रा से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की। सोमवार को नेशनल हाइवे विभाग व नगर पालिका के साथ इस मामले पर बैठक होने की जानकारी पालिका अध्यक्ष ने दी।
नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान शहरवासियों ने लगातार बस स्टैंड में बारिश का पानी निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग की, लेकिन नेशनल हाइवे विभाग ने चुप्प साध ली थी। इस दौरान पालिका ने भी अपनी बात नेशनल हाइवे विभाग और जिला कलेक्टर के समक्ष दमदारी से नहीं रखी। आज बस स्टैंड और आसपास के दुकानदार परेशान हैं। अब नेशनल हाइवे विभाग पानी निकासी के लिए नाली बना रहा है, लेकिन कार्य अधूरा है।
यह भी पढ़ें :
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने बस स्टैंड में जलभराव के मामले में कहा कि पानी निकासी के लिए लगातार नेशनल हाइवे विभाग से नाली का निर्माण की मांग की। विभाग ने नाली का निर्माण शुरू कराया, लेकिन कार्य दो सप्ताह से बंद है। इस संबंध में नेशनल हाइवे विभाग के एसडीओ टीकम ठाकुर से मोबाइल से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
यह भी पढ़ें :
बस स्टैंड के आसपास के दुकानदार अधूरी नाली निर्माण से नाराज हैं। दुकानदार असलम खान ने बताया कि यह समस्या दो साल से है। इन दो वर्षों में नगर पालिका व नेशनल हाइवे विभाग को कई बार इन समस्याओं से अवगत कराया। आज तक ध्यान नहीं दिया। नाली का निर्माण नहीं करना था तो गड्ढा क्यों खोदा।
नेशनल हाइवे निर्माण के साथ नाली का भी निर्माण किया है, लेकिन तेज बारिश से पानी के तेज बहाव से सड़क टूट रही है। नाली के किनारे बनाया गया एप्रोच भी टूट गया है। मौके पर बालोद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हरीश सांखला, पार्षद गिरजेश गुप्ता, गोकुल ठाकुर, प्रीतम यादव, सुनीता मनहर, गोमती रात्रे, श्यामा यादव, कांति साहू, पुष्पा साहू एवं श्रवण टावरी, संतोष पाढ़ी, तरुण बड़तिया, ललित जैन, हेमराज जिज्ञासी, दिलीप श्रीश्रीमाल, राजू लालवानी, वैभव राखेचा उपस्थित रहे।
संबंधित विषय:
Updated on:
11 Jul 2025 11:43 pm
Published on:
11 Jul 2025 11:42 pm