Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 एकड़ में धान की फसल कीट के प्रकोप और बारिश से खराब

डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम परसाडीह के किसान अपने खेतों में लिए धान की स्थिति को देखकर चिंतित हैं। वहीं गांव के किसान गोपाल साहू फसल की स्थिति देख रो पड़े।

2 min read
Google source verification
डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम परसाडीह के किसान अपने खेतों में लिए धान की स्थिति को देखकर चिंतित हैं। वहीं गांव के किसान गोपाल साहू फसल की स्थिति देख रो पड़े।

बालोद. डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम परसाडीह के किसान अपने खेतों में लिए धान की स्थिति को देखकर चिंतित हैं। वहीं गांव के किसान गोपाल साहू फसल की स्थिति देख रो पड़े। ग्रामीण लाला राम सारथी की माने तो गांव के सैकड़ों किसानों ने लगभग एक हजार एकड़ में धान की फसल ली है। वर्तमान में लगभग 500 एकड़ में ली धान की फसल माहो बीमारी, कीट व्याधि व बारिश की वजह पूरी तरह से खराब हो चुकी है। किसानों को चिंता सताने लगी है कि आखिर फसलों को कैसे बचाएं। लाखों की दवाई का छिड़काव भी कर चुके, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

फसल क्षतिपूर्ति राशि व मुआवजा दिलाने की मांग

मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में इस गांव के किसानों ने डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर को फसल क्षतिपूर्ति राशि व मुआवजा दिलाने की मांग करने ज्ञापन सौंपा है। किसानों की मांग है कि एक बार अधिकारी गांव आएं और फसलों की स्थिति देखें। इस गांव में किसानों को हो रही परेशानियों से कृषि विभाग व जिला प्रशासन अनजान हैं। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है।

यह भी देखें :

Video : एक हजार में से 500 एकड़ में धान की फसल खराब

25 एकड़ में से 15 एकड़ की फसल पूरी तरह खराब

गांव के प्रकाश साहू ने बताया कि उनके पास कुल 25 एकड़ की खेती है। सभी खेतों में धान की फसल ली है। धान की बोआई व अच्छी बारिश से फसल काफी अच्छी थी, लेकिन 30-40 दिनों में माहो व कीट व्याधि बीमारियों के कारण धान की फसल को पूरी तरह से खराब कर दिया। लगभग 15 एकड़ की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है।

एक लाख रुपए की दवाई का छिड़काव किया

किसान प्रकाश साहू ने बताया कि यह स्थिति सिर्फ मेरे ही खेतों की नहीं है बल्कि गांव के अधिकांश किसानों की है। मेरे खेत में पूरे 25 एकड़ की धान की खेती में लगभग एक लाख से ज्यादा रुपए की दवाई का छिड़काव किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। फसलों को बचा नहीं पाए।

यह भी पढ़ें :

10 में से 9 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बंद, एक गुदुम में चालू, वह भी घाटे में

कैसे कर्ज चुकाऊं, फसल खराब हो गई

गांव के किसान दौलत साहू ने बताया कि उन्होंने अपने दो एकड़ में धान की फसल ली है। एक एकड़ में बिल्कुल धान का उत्पादन नहीं हुआ है। पूरी फसल माहो व बीमारी की चपेट में हैं। सबसे ज्यादा चिंता सभी किसानों की यह है। आखिर कर्ज कैसे चुकाएं।

फसल बीमा का लाभ मिलेगा या नहीं, यह भी सवाल

ग्रामीण भोजराम, सामंत सिंह ने बताया कि फसल बीमा कराया है, लेकिन फसल अब खराब हुई है तो इसका लाभ मिलेगा या नहीं, यह देखना है। फसल बीमा का लाभ किसानों को मिलना चाहिए। किसानों ने कहा कि गांव के पीडि़त किसानों को न्याय नहीं मिला तो किसान बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

Health News : सीएचसी को बना दिया जिला अस्पताल, अब ब्लॉक में नहीं है एक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

सरपंच ने कहा-गांव में अधिकारी भेजें

ग्राम पंचायत फरसाडीह के सरपंच लाला राम सारथी ने कहा कि किसान बहुत परेशान हैं। शासन-प्रशासन को गंभीरता बरतनी चाहिए। गांव में एक बार टीम भेजें और गांव की फसलों की स्थिति देख पीडि़त किसानों को राहत दें।

फसलों का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही करेंगे

कृषि विभाग के उपसंचालक आशीष चंद्राकर ने बताया कि किसानों से जानकारी मिली है कि फसल खराब हो गई है। कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र की टीम को गांव भेजकर पूरी जानकारी मंगाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें :

https://videos.files.wordpress.com/sNhQVU7N/dhan-ki-fasal.mp4