5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

धर्मांतरण और अवैध प्रार्थना सभा के विरोध में हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली

बालोद जिले में धर्मांतरण, अवैध प्रार्थना सभा, गौ तस्करी व हीरापुर में कब्रिस्तान की मांग के विरोध में सुबह से ही हो रहे बारिश के बीच ग्राम हीरापुर के सैकड़ों ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली।

बालोद जिले में धर्मांतरण, अवैध प्रार्थना सभा, गौ तस्करी व हीरापुर में कब्रिस्तान की मांग के विरोध में सुबह से ही हो रहे बारिश के बीच ग्राम हीरापुर के सैकड़ों ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली।

Conversion news : बालोद जिले में धर्मांतरण, अवैध प्रार्थना सभा, गौ तस्करी व हीरापुर में कब्रिस्तान की मांग के विरोध में सुबह से ही हो रहे बारिश के बीच ग्राम हीरापुर के सैकड़ों ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली। बारिश के बीच हीरापुर से प्रारंभ यह रैली मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय बालोद पहुंची, जहां एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। रैली में शामिल ग्रामीण ट्रैक्टरों में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। धर्मांतरण के विरोध में नारेबाजी की गई।

वैमनस्यता फैला रहे धर्मांतरित लोग

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि जिले में सनातन हिंदू धर्म समाज को कमजोर करने, आपस में बांटने व समाज के बीच वैमनस्यता फैलाने का काम लंबे समय से कुछ धर्मांतरित हिंदू इसाई कर रहे हैं। गैर कानूनी रूप से मतांतरण व धर्मांतरण को बढ़ावा देने गांव-गांव में अपने घरों में अवैध प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे है। इससे शहर, नगर सहित बालोद जिला के कई ग्रामों में आपसी विवाद की स्थिति निर्मित हुई है। कई स्थानों पर भविष्य में बड़ी घटना होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें :

दुर्ग-राजहरा ट्रेन में शराब के नशे में होती है गाली-गलौज, चाकू भी लहराया

इन स्थानों पर चल रही अवैध प्रार्थना सभा

विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष बलराम गुप्ता व शिवसेना के जिला अध्यक्ष विजय पारख ने कुछ चिन्हित स्थानों की जानकारी प्रशासन को दी। बलराम गुप्ता की माने तो बालोद शहर के गांव हीरापुर, सिवनी, कुंदरूपारा, डौंडी नगर, मरकाटोला, गुदुम, डौंडीलोहारा नगर, पसौद, साल्हे बाजार, संजारी, रानाखुज्जी, अर्जुन्दा के मनकी, माहुद बी, गुंडरदेही के रेंगाकठेरा, दल्ली राजहरा के वार्ड 5, चिखलाकसा सिनेमा टाकीज के सामने, गुरुर क्षेत्र के धनोरा, सनोद, भोथली सहित अन्य स्थानों पर अवैध प्रार्थना सभा चल रही है, जिसे बंद कराया जाए।

मंदिर में तोड़फोड़ की नहीं हुई जांच

विहिप ने कहा कि जिले के सनौद और हीरापुर में दो पक्षो में विवाद की स्थिति इसी कारण बनी हुई है। मंदिरों में देव प्रतिमाओं को खंडित किया जा रहा है। डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पिपरखार, गोटीटोला में हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई, जिसकी जांच आज तक पूरी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें :

सरकारी व निजी भवनों में नहीं लगा तड़ित चालक, 12 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले भवनों-टॉवरों में अनिवार्य

बाजार की आड़ में हो रही गौ तस्करी

उन्होंने कहा कि जिले के अंदर दो बड़े मवेशी बाजार खेरथा बाजार (डौंडीलोहारा) व करहीभदर (बालोद ब्लॉक) से कुछ गौ तस्कर मवेशी खरीदी बिक्री की आड़ लेकर गलत तरीके के कार्यो को अंजाम दे रहे है। हाल की घटनाओं में दैहान जंगल, तांदुला किनारे से लगे मार्ग, बड़भूम सड़क मार्ग, चारामा से लगे बालोद जिला के सीमावर्ती गांवों की ओर से लगातार मवेशी तस्करी हो रहा है। डौंडी नगर पंचायत के गौठान से बड़ी संख्या में मवेशी गायब कर दिए गए, जिसकी सही जांच कर दोषियों की भी गिरफ्तारी किया जाए।

हीरापुर में इसाई कब्रिस्तान की मांग का विरोध

हीरापुर के ग्रामीणों ने बताया बालोद शहर से लगे ग्राम हीरापुर में अवैध प्रार्थना सभाओं कर कई हिंदू परिवारों का मतांतरण करवा दिया गया है। ग्राम हीरापुर में बिहारीलाल साहू व अन्य 8 लोगो ने प्रशासन को पत्र लिखकर हीरापुर में इसाई कब्रिस्तान की मांग की है। जबकि सभी के नाम में हिंदू धर्म का जातिसूचक सरनेम का उपयोग किया गया है। इनके लिए बालोद शहर में इसाई कब्रिस्तान उपलब्ध है। मात्र 9 परिवार भूमि की मांग कर शांत माहौल को बिगाड़ रहे हैं।

कब्रिस्तान के लिए नहीं मिलेगी जगह

जिला प्रशासन से चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि हीरापुर में कब्रिस्तान के लिए जगह नहीं दी जाएगी। जिले के अंदर चल रहे अवैध प्रार्थना सभाओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक के साथ विश्व हिंदू परिषद व हीरापुर के ग्रामीणों की बैठक हुई। आक्रोश रैली में विनोद साहू, जिला मंत्री राजेश सोनी, पोषण बनपेला, अजय अग्रवाल, सत्या साहू, पूजा जैन, नीलेश श्रीवास्तव, रूपेश सिन्हा, शंकर साहू, उमेश सेन, मोनू सोनवानी, हीरापुर सरपंच, अध्यक्ष ग्राम विकास समिति हेमंत साहू, कुशल ठाकुर, रमेश निषाद, हेमराज साहू, खिलावन निषाद, शंतानु निषाद, कुबेर निषाद.परमानंद साहू, बिहारी यादव, कुंजलाल साहू, संतराम, सोना साहू, साहू, उषा साहू, प्रदीप मिनपाल, परस साहू, बोधन भट्ट, जितेंद्र साहड़ा, रोमा राय, मुरली साहू आदि उपस्थित रहे।