5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: नेशनल हाइवे की लापरवाही से बालोद बस स्टैंड बना तालाब, बस्तियों में भी भरा पानी

CG News: नया बस स्टैंड तालाब बन गया। यहां लगभग दो फीट तक पानी भरा रहा। बारिश से पहले शहरवासी पानी निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग कर रहे थे।

बालोद

Love Sonkar

Jul 10, 2025

CG News: नेशनल हाइवे की लापरवाही से बालोद बस स्टैंड बना तालाब, बस्तियों में भी भरा पानी
बस स्टैंड बना तालाब बस्तियों में भी भरा पानी (Photo Patrika)

CG News: बालोद में दो दिन से मानसून की तेज बारिश से बालोद जिला मुख्यालय बस स्टैंड के अलावा निचली बस्तियों में पानी भर गया। नया बस स्टैंड तालाब बन गया। यहां लगभग दो फीट तक पानी भरा रहा। बारिश से पहले शहरवासी पानी निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन नगर पालिका ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब पालिका के उस दावे की पोल खुल गई है, जिसमें जलभराव नहीं होने की बात कही थी।

नेशनल हाइवे की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग

नेशनल हाइवे निर्माण के बाद से हर बारिश के सीजन में नया बस स्टैंड में पानी भर रहा है। यहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई। नगर पालिका भी नेशनल हाइवे निर्माण होने तक मौन रही। अब पालिका पानी निकासी की व्यवस्था बना रही है, लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली। विगत कुछ सप्ताह से काम भी बंद है। वार्ड पार्षद विनोद शर्मा ने जेसीबी बुलाकर पानी निकलवाने का प्रयास किया। यह अस्थायी समाधान है, जबकि स्थायी समाधान की जरूरत है।

रेलवे और शिव कॉलोनी में भी भरा पानी

शहर की रेलवे कॉलोनी में भी पानी निकासी की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह वार्ड नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी का है। इसके बाद भी यहां कोई व्यवस्था नहीं होने से गलियों में बारिश का पानी बहने लगा। गंजपारा में स्टेडियम के पीछे कॉलोनी व आमापारा मोहल्ले में भी जलभराव की स्थिति रही।

मोहल्लेवासियों ने कहा-आखिर राहत कब

जगह-जगह जलभराव के कारण कीचड़ के बीच से होते हुए लोग अपने घर पहुंचे। दलदल में फंसी गाड़ियों को निकालते रहे। इसके अलावा बिजली ने भी लोगों को बेहाल कर दिया। बारिश के कारण फॉल्ट व ट्रिपिंग जारी रही।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने बारिश से शहर मे बने हालात पर पत्रिका से कहा कि जहां-जहां जलभराव की स्थिति है, सभी वार्डों में पालिका की टीम के साथ जाकर स्थिति देखी। जेसीबी के माध्यम से पानी निकासी की व्यवस्था बनाई। बस स्टैंड में मुसीबत की जड़ नेशनल हाइवे विभाग है। उसने गलत तरीके से नाली बनाई, जिसके कारण पानी निकासी नहीं हो रही है।

इसमें पालिकोे का कोई मामला ही नहीं है। मामले में कलेक्टर से चर्चा की जाएगी। नेशनल हाइवे विभाग के अधिकारी को बुलाकर मौके का निरीक्षण करेंगे और रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। इस संबंध में नेशनल हाइवे विभाग के एसडीओ टीकम ठाकुर से चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।