CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिलब्लॉक के ग्राम फागुनदाह में तेज रतार ऑयल टैंकर सड़क पर खडी ट्रक से टकरा गया। इस घटना में ट्रक के पास खडे दो मजदूर ऑयल टेंकर की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से ऑयल टेंकर चालक फरार है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार सुबह 4.30 बजे की है। हादसे में घायलों को गुरुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कलंगपुर से ट्रक मालिक दिलीप जैन भूसा भरने के लिए अपने चार मजदूरों के साथ फागुनदाह गया हुआ था। सड़क किनारे ट्रक खड़ा करके मजदूर अखड़े थे, तभी उनको गुंडरदेही मार्ग से आ रही तेज रतार ऑयल टेंकर ने चपेट में ले लिया।
इस हादसे में दो मजदूर ग्राम पेंड्री (गुंडरदेही) निवासी ट्रक चालक शैलेन्द्र (45) और ग्राम फुंडा निवासी मजदूर बुधलाल ढीमर (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रूपसिंह यादव, हृदय यादव और लोमन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले में पुरुर थाना प्रभारी प्रदीप कंवर ने बताया कि, घटना के बाद ऑयल टेंकर चालक फरार हो गया। आरोपी चालक की तलाश जारी है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है।
Published on:
02 Aug 2025 02:32 pm