6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Board Exam : दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री का वितरण, सुरक्षित थाने में रखा

Education Department एक मार्च से शुरू होने होने वाली दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र सहित गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया और सुरक्षित थाने में रखा। परीक्षा शुरू होने से पूर्व थाने से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न […]

एक मार्च से शुरू होने होने वाली दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र सहित गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया और सुरक्षित थाने में रखा।

Education Department एक मार्च से शुरू होने होने वाली दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र सहित गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया और सुरक्षित थाने में रखा। परीक्षा शुरू होने से पूर्व थाने से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों में ले जाया जाएगा। एक मार्च से 12वीेेें व 3 मार्च से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। इस बार कुल 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

तैयारी में जुटे विद्यार्थी

अब विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। गाइड-कुंजी का भी सहारा ले रहे हैं। कई स्कूलों में विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय पढ़ाई कराकर तैयारी करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें :

ग्राम सरकार चुनने गुंडरदेही व गुरुर ब्लॉक के मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

हर परीक्षा केंद्र के अलग-अलग होंगे प्रभारी

सभी परीक्षा सेंटरों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी निगरानी टीम व उडऩदस्ता के साथ पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे।

बारहवीं में 8463 व दसवीं में 11220 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

जिला शिक्षा विभाग के परीक्षा विभाग के मुताबिक कक्षा दसवीं में 11220 विद्यार्थी व कक्षा बारहवीं में 8463 विद्यार्थी समेत कुल 19683 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

यह भी पढ़ें :

पिपरछेड़ी, सिवनी और परसोदा में कम वोट से सरपंच का चुनाव हारने पर प्रत्याशी पहुंचे कलेक्ट्रेट

परीक्षा के दो नए केंद्र बढ़े

शिक्षा विभाग के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुल 111 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। बीते साल 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल अमलीडीह व कांदुल में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों जगहों पर केंद्र होने से विद्यार्थियों को परीक्षा दिलाने में राहत मिलेगी।

सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र का वितरण

प्रभारी बालोद जिला शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे ने कहा कि सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीेच सभी परीक्षा केंद्रों के लिए दसवीं व बारहवी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। सभी को सुरक्षित थाने में रखा गया है।