3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ballia News:बलिया: तेज रफ्तार पिकअप ने तीन मासूमों को रौंदा, गांव में मचा कोहराम

विशुनपुरा गांव में शनिवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। गांव निवासी योगेन्द्र साह के तीन मासूम बच्चे – अमन कुमार साह (8), अनुराग कुमार साह (6) और रंजन कुमार साह (3) – डीह बाबा स्थान के पास नल से पानी पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

Ballia news
Ballia accident, Pic- Patrika

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शनिवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। गांव निवासी योगेन्द्र साह के तीन मासूम बच्चे – अमन कुमार साह (8), अनुराग कुमार साह (6) और रंजन कुमार साह (3) – डीह बाबा स्थान के पास नल से पानी पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने न तो वाहन की गति कम की और न ही किसी सावधानी का पालन किया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।

परिजन घायल बच्चों को तत्काल सोनबरसा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से भी बेहतर इलाज के लिए तीनों बच्चों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नाराजगी जताई और कहा कि गांव की तंग गलियों में ऐसे वाहनों का चलना आम बात हो गई है, जिससे अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
सुरेमनपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।