5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bahraich Accident: हादसे में उजड़ गया परिवार, लखनऊ से लौटते वक्त आमने-सामने की टक्कर कार सवार दो की मौत

Bahraich accident: बहराइच- लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया।

Bahraich Accident
फोटो जेनरेट AI

Bahraich Accident: बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से आ रही कार और अज्ञात वाहन की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Bahraich Accident: बहराइच- लखनऊ नेशनल हाईवे पर बरखुर्द्वारापुर गांव के पास बुधवार रात करीब दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। मोहम्मद वसीम (40), निवासी नाजीरपुरा, स्विफ्ट डिजायर कार चला रहे थे। उनके साथ हुजूरपुर के सुतौली गांव के रहने वाले बलवंत सिंह (42) भी मौजूद थे। दोनों लखनऊ से बहराइच की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने कैसरगंज पुलिस को दी। मृतक बलवंत सिंह के बड़े भाई यशवंत सिंह के मुताबिक बलवंत किसी निजी काम से लखनऊ गए थे। लौटते वक्त उन्होंने वसीम से लिफ्ट ली थी। बलवंत चार बच्चों के पिता थे। खेती-बाड़ी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। हादसे की सूचना सुबह तीन बजे परिजनों को मिली। जिससे घर में कोहराम मच गया।

सीसीटीवी फुटेज के सहारे वाहन को खोज रही पुलिस

कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एक संदिग्ध बस को टक्कर के तुरंत बाद घटनास्थल से गुजरते हुए देखा गया है। जल्द ही वाहन व उसके चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।