12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शाहपुरा में रिकार्ड 155 मिमी बरसा पानी

शाहपुरा.शहर के मीणो की ढाणी में भरा बरसाती पानी।

शाहपुरा.शहर के मीणो की ढाणी में भरा बरसाती पानी।
शाहपुरा.शहर के मीणो की ढाणी में भरा बरसाती पानी।

शाहपुरा. क्षेत्र में बुधवार को लगातार पांच घंटे झमाझम बारिश हुई, जिससे चारों तरफ पानी पानी हो गया। शाहपुरा तहसील में रिकार्ड 155 मिमी (करीब छह इंच) बारिश मापी गई। क्षेत्र में इस सीजन की यह पहली बारिश है, जिसमें नदी नालों में पानी की आवक हुई है। पानी के बहाव से क्षेत्र में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। दोपहर बाद रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 11 बजे तक बादल झमाझम बरसते रहे। जिससे चारों तरफ पानी पानी हो गया। तेज बारिश के चलते कई स्कूलों में छत टपकने से शिक्षकों ने बच्चों की छुट्टी कर दी गई। गांव-ढाणियों के आम रास्ते पानी के बहाव से कटाव लगने व पानी भरने से अवरूद्ध हो गए। खोरी अमरपुरा रोड पर पानी के बहाव से सड़क टूट गई। लेटकाबास में भी सड़क पर कटाव लग गया। पानी से लबालब भर जाने से खेतों में कटाव लग गया। जिससे फसलों को नुकसान हो गया। इस सीजन में पहली बार रिकार्ड लगातार पांच घंटे झमाझम बारिश होने से नदी नालों में भी पानी बह उठा। फाफीया नाले में शाम तक भी पानी की आवक होती रही। शाहपुरा अजीतगढ़ स्टेट हाइवे पर पर भी करीब दो फीट से ज्यादा पानी बहने से तलैया बना रहा। नाथूलाल सैनी व मामराज मीणा ने बताया कि हाइवे स्थित मीणों की ढाणी में भी बिदारा से आने वाले नाले की साफ सफाई नहीं होने से बरसात का पानी भर गया। जिससे आसपास के मकानों में सीलन आने का खतरा पैदा हो गया। शहर के कई निचले इलाकों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। भारी बरसात के चलते कई स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई। रामपुरा स्थित बाबा भोमदास जोहड़े के पास पानी का बहाव तेज होने से बच्चे दूसरी तरफ नहीं जा पा रहे थे। सूचना पर रेस्क्यू करने के लिए दमकल पहुंची।