12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

32 लाख से संवरेंगे 24 आंगनबाड़ी

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 1263 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 1263 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 1263 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित

कोटपूतली. जिले में आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के सुधार के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। भवनों के सुधार के पहले चरण में जिले के तीन ब्लॉक में स्थित 24 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य करवाया जाएगा। यह कार्य राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान (समसा) के तहत विभागीय भवनों में संचालित केंद्रों पर ही होंगे। सरकार ने प्रदेश में 3 हजार 688 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के सुदृढ़ीकरण के लिए 50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 1263 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। इनमें से 138 केन्द्रों की मरम्मत के प्रस्ताव भेजे गए थे।

कोटपूतली ब्लॉक में 17 केंद्रों का होगा सुदृढ़ीकरण

जिले में कोटपूतली ब्लाॅक में बनेठी, भालोजी प्रत्येक के लिए 1.20 लाख, कवंरपुरा, दादूका, कुजोता, सांगटेडा, करवास, बींजाहेड़ा, गाेनेड़ा के प्रत्येक केन्द्र के लिए 1.40 लाख, शुक्लाबास व मोहनपुरा के प्रत्येक केन्द्र के लिए 1.60 लाख की स्वीकृति जारी हुई है। इसी तरह शहर के रामोडा बस्ती, फतेहपुर प्रथम प्रत्येक के लिए 30 हजार, ढाणी जोधा, पवाना द्वितीय फतेहपुरा द्वितीय के प्रत्येक केन्द्र के लिए 60 हजार के अलावा रघुनाथपुरा व बनार प्रथम के प्रत्येक केन्द्र के लिए 1.20 लाख मरम्मत के लिए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा विराटनगर के 4 व पावटा के 3 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प होेगा।5 हजार केन्द्रों की मरम्मत की हुई थी घोषणा

सरकार ने बजट में प्रदेश के 5 हजार केन्द्रों की मरम्मत की घोषणा की थी। इसके अनुरूप तैयारी चल रही थी। इसी बीच झालावाड़ में दर्दनाक हादसे के बाद सरकार ने तकनीकी खामियों को दूर कर केन्द्र भवनों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है। आईसीडीसी के यहां तकनीकी टीम नहीं होने से मरम्मत का कार्य समसा के अधीन होगा।अलग-अलग टीम कर रही सर्वे

सरकार ने अभी 24 केन्द्र भवनों के लिए 32 लाख स्वीकृत किए हैं। जबकि जिले में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केन्द्र मरम्मत योग्य हैं। भवनों की हालत का सर्वे करने के लिए शहरी क्षेत्र में नगर परिषद, ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अलावा विभागीय टीम सर्वे कर रही है। सर्वे के दौरान मरम्मत योग्य भवनों के प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे।फैक्ट फाइल....

ब्लॉक आंगनबाड़ी केन्द्र

विराटगनर 150

बानसूर 353

बहरोड़ 207

कोटपूतली 200

नीमराणा 201

पावटा 152

कुल 1263