8 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे थे लोग लेकिन अर्थी पर जिंदा था शख्स

MP News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शवयात्रा निकाली गई। कई लोग शुरुआत में मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने लगे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये एक जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा है तो लोग हैरान रह गए।

funeral of a living person
जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News:मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शवयात्रा निकाली गई। ये शवयात्रा सोमवार रात 11 बजे भिलट देव मंदिर से शुरू हुई और गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए चिंदी बोर स्थान तक पहुंची। इस दौरान बैंडबाजों पर रघुपति राघव राजाराम की धुन और मातमी ढोल बजते रहे। कई लोग शुरुआत में मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने लगे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये एक जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा है तो लोग हैरान रह गए।

ये थी वजह

बड़वानी जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित तलून गांव में वर्ष बारिश की कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। खेत सूखने लगे हैं और फसलें मुरझाने लगी हैं। इसी संकट से उबरने के लिए ग्रामीण परंपरागत उपायों का सहारा ले रहे हैं। जिले के तलून में सोमवार रात को एक अनोखा और रोचक टोटका किया गया, जिसमें अच्छी बारिश के लिए एक जीवित व्यक्ति की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई। लोग शुरुआत में हैरान रह गए और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने लगे, लेकिन जब उन्हें ज्ञात हुआ कि ये बारिश के लिए टोना-टोटका है, तो उन्होंने उस जीवित व्यक्ति की लंबी उम्र की कामना की।

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

चिंदी बोर पहुंचने पर सामाजिक परंपरा के तहत एक प्रतीकात्मक पुतले को अग्नि देकर टोटके की रस्म पूर्ण की गई। ग्रामीणों का मानना है कि इस प्रकार इंद्रदेव को प्रसन्न किया जा सकता है और वे जल्द ही बारिश भेजेंगे। इस अनोखी पहल में बड़ी संख्या में युवक और ग्रामीण शामिल हुए। साथ ही अन्य स्थानों पर भी यज्ञ, बाग रसोई, मन्नत और मंत्रोच्चार के माध्यम से वर्षा की कामना की जा रही है। ये आयोजन मुरझाती फसलों को बचाने और संकट को दूर करने के लिए जनसामूहिक प्रयास का प्रतीक बन गया है।