5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Azamgarh News: जवान का शव पहुंचा गांव, मचा कोहराम

ग्राम कूबा खास निवासी इंद्रमनी राम, जो सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 76वीं बटालियन में मुख्य आरक्षक (जी.डी.) के पद पर तैनात थे, का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव लाया गया। जवान के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।

Azamgarh
Azamgarh news,Pic- Patrika

Azamgarh news: आजमगढ़ जिले के तहसील लालगंज अंतर्गत ग्राम कूबा खास निवासी इंद्रमनी राम, जो सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 76वीं बटालियन में मुख्य आरक्षक (जी.डी.) के पद पर तैनात थे, का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव लाया गया। जवान के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।

जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उन्हें सिविल हॉस्पिटल गांधीनगर, गुजरात ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी मेडिकल अधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान की असमय मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

शहीद जवान का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की विशेष उड़ान से अहमदाबाद से वाराणसी लाया गया, जहां से वाहन द्वारा उनके गांव पहुंचाया गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, महिलाएं, बच्चे और परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। जवान की पत्नी विद्या देवी बेसुध हो गईं, वहीं बेटा लकी कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था।

जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए एसडीएम न्यायिक नूपुर सिंह, सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, तहसीलदार उमेश सिंह, थाना प्रभारी मेहनाजपुर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता डब्बू सिंह, बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ. गीता देवी, सपा कार्यकर्ता समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चात सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। जवान के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।